कौशांबीः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र से 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश भीड़-भाड़ वाले इलाके से बड़े ही आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं बैंक के पास सुरक्षा में तैनात पुलिस और अन्य मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने रह गए. जब तक लोग समझ पाते तब तक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. अब पुलिस बदमाशों की तलाश में खाक छान रही है. वहीं दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
घात लगाकर बैठे थे बदमाश
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. जहां थाना क्षेत्र के ही टीकरडीह निवासी सूरजदीन अपने बेटे विपिन के साथ यूनियन बैंक शाखा से 25 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. जैसे ही सूरजदीन बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने के लिए बाहर निकाले तभी बैंक के बाहर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार लूट कर फरार हो गये.
एसपी ने किया निरीक्षण
इस दौरान बैंक के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी देखते ही रह गए. वहीं पिता-पुत्र की चीख-पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गयी. लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, कोखराज थाना पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंच गयी. एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की गई. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
घटना के खुलासे में लगीं दो टीमें
दिन दहाड़े बैंक के बाहर से हुई 25 हजार रुपये की लूट से लोगो में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद खुलासे के लिए दो टीमें लगाई हैं. एक टीम में एसओजी और दूसरी टीम प्रभारी निरीक्षक कोखराज ने नेतृत्व में बनाई गई है.