कौशाम्बी: पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार को कड़ा स्थित मां शीतला के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही वह सूफी संत ख्वाजा कड़क शाह की मजार पर भी मत्था टेकने पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत की दुआ मांगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के आवेदन को देखते हुए कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीटों के अलावा उनकी पार्टी अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने को लेकर जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक कर फैसला करेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने समय कम होने की बात कही.
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के मुताबिक उनका और पार्टी का मुख्य लक्ष्य 2022 का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले उन्हें फुटबाल खेलता हुआ प्लेयर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है. समय कम रह गया है, अगर समय रहेगा तो और भी प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कई जिलों से लोगों के आवेदन आ रहे हैं. एक सीट पर दो से अधिक आवेदन आ रहे हैं, जल्द ही कार्यकारिणी बैठेगी और इस पर निर्णय लिया जायेगा.