कौशांबी: उत्तर प्रदेश सरकार में ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मंगलवार को कौशांबी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी आग लगाने जा रही थीं, इसीलिए प्रशासन ने अपना काम किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के धरने में बैठने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि लगता है कि पंजाब से उठी हलचल का साया अब छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है.
जानकारी देते कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह चित्रकूट से लखनऊ जाते समय कौशांबी में रुके. यहां उन्होंने कांशी राम गेस्ट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मीडिया से रूबरू हुए. प्रियंका गांधी की हिरासत में लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां उन्हें बंद रखा गया है. लखीमपुर खीरी में आग लगी हुई थी. 8 लोगो की मौत हुई थी. यह घटना दुखद थी. उन्होंने कहा कि लखीमपुर वो व्यक्ति जाएं जो वहां जाकर पीड़ितों को सांत्वना दे सके. उनके परिवार को शांत करा सके. लेकिन प्रियंका गांधी वहां जाकर आग लगाने वाली थीं इसलिए प्रशासन ने अपना काम किया. पुलिस ने अपना काम किया, इसमें सरकार कहां से दोषी है.अखिलेश यादव के ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बिजली को लेकर अन्याय किया, पानी को लेकर अन्याय किया, सड़क पर तो घोर अन्याय किया. इसलिए वह क्या बोल जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं. भारतीय जनता पार्टी उन पर कुछ बोल कर अपना समय खराब नहीं करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के धरने पर बैठने को लेकर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वह नहीं बता सकते हैं कि छत्तीसगढ़ की खराब स्थिति को देखकर घबरा कर वहां से चले आए हैं, इसलिए यहां बैठे हैं या कुछ और बात है. यह तो भूपेश सिंह बघेल से पूछिए. उन्होंने कहा कि पंजाब से उठी एक हलचल का साया अब छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. उनकी कुर्सी डगमगाने लगी है. हो सकता है कि उन्हें लगा हो कि छत्तीसगढ़ में बने रहने पर अब खतरा है, इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में डेरा डाल रखा है.