ETV Bharat / state

कौशांबी: कोरोना से बचाव के लिए जेल प्रशासन की पहल, कैदी बना रहे मास्क

उत्तर प्रदेश की कौशांबी जेल में कैदी मास्क बना रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाने के लिए कैदियों से मास्क बनवाया जा रहा है. इस मास्क का प्रयोग जेल में बंद कैदियों के साथ जेल स्टाफ भी करेगा.

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 10:37 AM IST

कैदी बना रहे हैं मास्क.
कौशांबी जेल में कैदी बना रहे हैं मास्क.

कौशांबी: जिला जेल में बंद कैदी कोरोना से ग्रसित न हों, इसके लिए जेल प्रशासन ने बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जेल प्रशासन ने जेल में ही मास्क बनाने का काम शुरू किया है. यहां बनाए गए मास्क कैदियों के अलावा जेल स्टाफ भी पहनेगा. साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने आने वाले लोगों से भी मास्क पहनकर आने की अपील की है.

कौशांबी जेल में कैदी बना रहे हैं मास्क.

कोरोना वायरस की वजह से इस समय बाजार में मास्क की कमी हो गई है. वहीं कौशांबी जेल प्रशासन कैदियों को बचाने के लिए मास्क तैयार कर रहा है. जिला जेल में करीब 700 बंदी हैं. इसके अलावा जेल स्टाफ भी है. इन सभी के लिए जेल में बंद कैदी टिशू पेपर और कपड़ों से मास्क तैयार कर रहे हैं. पहले चरण में 1500 मास्क तैयार किए जाएंगे. यह मास्क बंदियों को भी वितरित किया जा रहा है. अब यही मास्क लगाकर कैदी अदालत की पेशी के लिए आएंगे. इतना ही नहीं बंदियों से जेल में मुलाकात करने आने वाले लोगों को भी मास्क दिया जाएगा.

जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए जेल में ही मास्क तैयार कराया जा रहा है. यह मास्क टिशू पेपर और कपड़ों के जरिए तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैदी जब भी अदालत पेशी पर जाएंगे तो वह इसी मास्क का यूज करेंगे. साथ ही कैदियों को ले जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी मास्क दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: आगरा में DM के आदेश पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट का पहला मुकदमा

कौशांबी: जिला जेल में बंद कैदी कोरोना से ग्रसित न हों, इसके लिए जेल प्रशासन ने बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जेल प्रशासन ने जेल में ही मास्क बनाने का काम शुरू किया है. यहां बनाए गए मास्क कैदियों के अलावा जेल स्टाफ भी पहनेगा. साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों से मिलने आने वाले लोगों से भी मास्क पहनकर आने की अपील की है.

कौशांबी जेल में कैदी बना रहे हैं मास्क.

कोरोना वायरस की वजह से इस समय बाजार में मास्क की कमी हो गई है. वहीं कौशांबी जेल प्रशासन कैदियों को बचाने के लिए मास्क तैयार कर रहा है. जिला जेल में करीब 700 बंदी हैं. इसके अलावा जेल स्टाफ भी है. इन सभी के लिए जेल में बंद कैदी टिशू पेपर और कपड़ों से मास्क तैयार कर रहे हैं. पहले चरण में 1500 मास्क तैयार किए जाएंगे. यह मास्क बंदियों को भी वितरित किया जा रहा है. अब यही मास्क लगाकर कैदी अदालत की पेशी के लिए आएंगे. इतना ही नहीं बंदियों से जेल में मुलाकात करने आने वाले लोगों को भी मास्क दिया जाएगा.

जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए जेल में ही मास्क तैयार कराया जा रहा है. यह मास्क टिशू पेपर और कपड़ों के जरिए तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैदी जब भी अदालत पेशी पर जाएंगे तो वह इसी मास्क का यूज करेंगे. साथ ही कैदियों को ले जाने वाले पुलिसकर्मियों को भी मास्क दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस: आगरा में DM के आदेश पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट का पहला मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.