कौशाम्बीः जिले में प्रशासन के नेतृत्व में रविवार को पुलिसकर्मियों ने शहर मेंं फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से ईद के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और और घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने की अपील की. इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
ईद की नमाज घर में अदा करने की अपील
ईद के दिन ईदगाह में हजारों लोग नमाज अदा करते हैं, लेकिन कोरोना संकट के चलते सरकार ने मस्जिदों और ईदगाहों में प्रवेश पर पाबंदी कर रखी है. ईद के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइंस को मानते हुए घर में ही नमाज अदा करने की अपील की. साथ ही जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी अभिनन्दन जनपद भर में भ्रमणशील रहे.
क्षेत्राधिकारी सचिदानंद पाठक के मुताबिक जनपद भर में पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से घर में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. लोगों ने जिस प्रकार अलविदा की नमाज घर से ही अदा की उसी प्रकार की ईद की नमाज भी घर पर अदा कर प्रशासन का सहयोग करें.