कौशांबी: जिले में 30 दिसंबर 2019 को सैनी थाना क्षेत्र स्थित गांव ननसैनी में एक घटना घटी थी. यहां रुपयों से भरी कैश वैन को लूटने की नियत से कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ बम से हमला कर दिया था.
इस हमले में कैश वैन ड्राइवर ने होशियारी दिखाते हुए टायर पंचर होने के बावजूद कैश वैन को कड़ा धाम कोतवाली में जाकर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद हरकत में आई कड़ा कोतवाली समेत अन्य कोतवाली की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में बलवंत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
डीआईजी ने किया था निरीक्षण
डीआईजी कविंद्र प्रताप ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने घटना के अनावरण के लिए चार टीमें लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने गैंग के चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने तीन तमंचे, बाइक, कार और दो जिंदा देसी बम बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कौशल कुमार श्रीवास्तव, धीरज यादव, गोलू सोनी उर्फ बच्चा देव, आनंद श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव बताया जा रहा है.
पशु व्यापारी लूट का किया खुलासा
पुलिस ने महेवा घाट थाना क्षेत्र में पशु व्यापारी से लूट का खुलासा किया है. गिरोह के सदस्यों ने पशु व्यापारी से हजारों रुपए की लूट की थी. पुलिस ने आरोपियों से रकम भी बरामद की है.
संजय श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि संजय श्रीवास्तव की हत्या इसी गिरोह के सदस्यों ने की थी. हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना कौशल श्रीवास्तव का मृतक संजय श्रीवास्तव की पत्नी से अवैध संबंध था. जिसके चलते कौशल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संजय की हत्या कर शव को फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र में फेंका था.
सैनी थाना क्षेत्र में कैश वैन को बम और गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है. गिरोह के एक अन्य सदस्य को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गिरोह के अन्य चार साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के इन्हीं सदस्यों ने महेवाघाट में पशु व्यापारी से लूट की थी. फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र में हुई हत्या में भी इन्हीं का हाथ था.
-अभिनंदन पुलिस, अधीक्षक