ETV Bharat / state

कौशाम्बी: ससुर खदेरी नदी के किनारे मिली युवती की सिर कटी लाश - body of the girl has been recovered in Kaushambi

जिले के करारी थाना क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के किनारे से अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस को शव के पास से कुछ सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर शव की शिनाख्त की जा रही है.

कौशांबी में युवती की सिर कटी लाश बरामद.
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 8:09 PM IST

कौशाम्बी: यूपी में हत्या ऑनर किलिंग जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही मामला करारी थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास देखने को मिला है. यहां ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई है. फिलहाल अभी मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

कौशांबी में युवती की सिर कटी लाश बरामद.


ऑनर किलिंग पर गहराया शक...

  • कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश मिली.
  • सोमवार को सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने शव देखा.
  • युवती की लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर आस पास सिर की तलाश की.
  • पुलिस को युवती का सिर नदी के किनारे पानी में मिला.
  • पुलिस हत्या से पहले दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जता जा रही है.
  • शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, युवती बाहर की है और हत्या करके शव नदी के किनारे फेंका गया है.
  • शव के पास से ही दारू और कोल्डड्रिंक की बोतल, मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

कौशाम्बी: यूपी में हत्या ऑनर किलिंग जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. खासकर महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही मामला करारी थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास देखने को मिला है. यहां ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई है. फिलहाल अभी मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

कौशांबी में युवती की सिर कटी लाश बरामद.


ऑनर किलिंग पर गहराया शक...

  • कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र में ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सिर कटी लाश मिली.
  • सोमवार को सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने शव देखा.
  • युवती की लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर आस पास सिर की तलाश की.
  • पुलिस को युवती का सिर नदी के किनारे पानी में मिला.
  • पुलिस हत्या से पहले दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जता जा रही है.
  • शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, युवती बाहर की है और हत्या करके शव नदी के किनारे फेंका गया है.
  • शव के पास से ही दारू और कोल्डड्रिंक की बोतल, मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
Intro:कौशाम्बी जिले में करारी थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव मे ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की सर कटी लाश मिली । सोमवार को सुबह जब ग्रामीणों टहलने निकले तो उन्होंने लाश देखा। युवती की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुच कर आस पास सर की तलाश की। पुलिस को युवती का सर नदी के किनारे पानी में मिला। हत्या से पहले दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से उसकी पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। चर्चा है कि युवती बाहर की है और हत्या करके शव नदी के किनारे फेंका गया। युुुुवती के शव के पास से ही पुलिस को दारू और कोल्डड्रिंक की बोतल के साथ एक मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।





 


Body:गढ़वा गांव के प्रधान ईश्वर चंद्र के मुताबिक गांव के कुछ लड़के घूमने के लिए निकले थे । तभी उन्होंने एक युवती की सर कटी लाश देखी। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर आ कर जांच की। अधिकारियो ने छानबीन किया तो युवती का सर नदी के किनारे पानी मे मिला है। युवती की उम्र लगभग 15-16 लग रही थी। जिसके बाद पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  
बाइट -- ईश्वर चंद्र   ग्राम प्रधान गढ़वा कौशांबी



Conclusion:सर्किल अफसर मंझनपुर सचिदानंद पाठक के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अर्कामहावीर पुलिस चौकी के पास गढ़वा गांव के ससुर खदेरी नदी के किनारे एक युवती की लाश हत्या कर के गाढ़ दी गई थी। सर काट कर के पास में ही गाढ़ दिया गया था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । लड़की की शिनाख्त नही हो पाई है । लड़की के अंगवस्त्र से एक मोबाइल सिम लगा और एक सिम बरामद हुआ है। जिसको कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम द्रष्टया आनरकिलिंग की संभावना जताई जा रही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा की जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा की हत्या किन कारणों से की गई है।


बाइट -- सचिदानंद पाठक सर्किल अफसर मंझनपुर कौशाम्बी






 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.