कौशांबी: जिले से एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत सिपाही एक दुकान पर जमकर हंगामा काट रहा है और आस-पास के लोगों को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. वहीं पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित करते हुए, पूरे प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंप दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- जिले के करारी रोड स्थित शराब की दुकान का मामला.
- जिले में तैनात सिपाही रामपाल यादव ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा.
- आस-पास के लोगों को सिपाही गालियां देने लगा.
- सिपाही के शराब पीने की सूचना पुलिस विभाग को दी गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त सिपाही को अपने साथ में ले कर गई.
एक सिपाही है, रामपाल यादव उसका एक वीडियो मैंने देखा है.जिसमें वो शराब पीकर नशे की हालत में है. तत्काल प्रभाव से उसको निलंबित किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्रा धिकारी को दे ही है.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक