कौशांबी: जिले की मंझनपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन्हें सूचना व बैंक के अंदर से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त शिवनारायण और मनोज यादव है जो गांव अजरौली थाना महेवा घाट के बताए जा रहे हैं.
क्या है मामला
- जिले में बैंक व एटीएम के पास लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर बैंक और एटीएम के आस पास सघन तलाशी अभियान चलाया गया था.
- इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है और पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस के अनुसार इस गैंग के अभी कुछ और सदस्य सक्रिय है, जो बैंक के आसपास रह कर भोली-भाली जनता को अपना निशाना बनाते हैं.
- गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि वह बैंक के अंदर अनपढ़ महिलाओं को निकासी फॉर्म भरने के बहाने उनकी मुखबरी करते थे.
- इसके बाद बैंक से बाहर निकलने पर उनके द्वारा निकाला गया पैसा लूट लेता था.
मंझनपुर पुलिस ने बैंक के आसपास और अंदर संदिग्ध लोगों की निगरानी के दौरान दो शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की है. इसके पास से पुलिस को लूट के 30 हजार नगदी समेत एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इनसे पूछताछ की जा रही है और भी घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
अशोक कुमार, एडिशनल एसपी, कौशाम्बी