ETV Bharat / state

पशु तस्करों ने सिपाही पर चढ़ा दिया होता ट्रक, दबोचे - ट्रक से 18 बैल बरामद

यूपी के कौशांबी जिले में पशु तस्करों ने पुलिस टीम के एक सिपाही पर ट्रक चढ़ा दिया होता. इस दौरान सिपाही को मामूली चोटें आ गईं. इसके बाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 बैल बरामद किए हैं.

etv bharat
कौशांबी में पशु तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:50 PM IST

कौशांबी: जिले में मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी. पशु तस्करों ने इस दौरान एक सिपाही पर ट्रक चढ़ा दिया होता. ट्रक से बचने के प्रयास में सिपाही की बाइक छतिग्रस्त हो गई. सिपाही को भी मामूली चोट लग गई. पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बैल बरामद किए हैं. मुक्त कराने से पहले ही 4 बैलों की मौत हो चुकी थी. गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

तस्करों ने सिपाही की बाइक में मारी टक्कर
मामला सैनी थाना क्षेत्र के कमसिन चौराहे के पास का है. सैनी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर के नौबस्ता से एक ट्रक में बैलों को लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस हरकत में आ गई. थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ कमसिन पहुंच गए. पुलिस टीम ने बैलों से लदे ट्रक को आता देख घेराबंदी कर उसे रुकने का इशारा किया. इस पर तस्करों ने सिपाही राहुल चक की गाड़ी को टक्कर मार दी और भागने लगे. ट्रक की टक्कर से सिपाही राहुल चक की बाइक छतिग्रस्त हो गई और उनको चोट भी आ गईं.

ट्रक से 18 बैल बरामद
सैनी पुलिस ने इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक से 14 जिंदा बैल और 4 मृत बैल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बैलों के शव की सूचना पशु चिकित्सक को दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो तस्करो को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बरामद किए गए बैलों को मीरपुर स्थित गोशाला में रखा है.

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक में बैलों को लादकर कोलकाता ले जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया है. ट्रक से 18 बैल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

कौशांबी: जिले में मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी. पशु तस्करों ने इस दौरान एक सिपाही पर ट्रक चढ़ा दिया होता. ट्रक से बचने के प्रयास में सिपाही की बाइक छतिग्रस्त हो गई. सिपाही को भी मामूली चोट लग गई. पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बैल बरामद किए हैं. मुक्त कराने से पहले ही 4 बैलों की मौत हो चुकी थी. गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

तस्करों ने सिपाही की बाइक में मारी टक्कर
मामला सैनी थाना क्षेत्र के कमसिन चौराहे के पास का है. सैनी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कानपुर के नौबस्ता से एक ट्रक में बैलों को लादकर कोलकाता ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस हरकत में आ गई. थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ कमसिन पहुंच गए. पुलिस टीम ने बैलों से लदे ट्रक को आता देख घेराबंदी कर उसे रुकने का इशारा किया. इस पर तस्करों ने सिपाही राहुल चक की गाड़ी को टक्कर मार दी और भागने लगे. ट्रक की टक्कर से सिपाही राहुल चक की बाइक छतिग्रस्त हो गई और उनको चोट भी आ गईं.

ट्रक से 18 बैल बरामद
सैनी पुलिस ने इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक से 14 जिंदा बैल और 4 मृत बैल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बैलों के शव की सूचना पशु चिकित्सक को दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो तस्करो को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बरामद किए गए बैलों को मीरपुर स्थित गोशाला में रखा है.

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक में बैलों को लादकर कोलकाता ले जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया है. ट्रक से 18 बैल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.