कौशांबी : पुलिस ने शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र के असावा गांव के पास में युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर बाइक लूटने की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ सिराथू ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था, तभी सूचना पर भदोही जिले के ऊंज थाने की पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल का इलाज प्रयागराज जिले के अस्पताल में चल रहा है.
अज्ञात युवक ने अनिल से लिफ्ट मांगी : सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के बदीनपुर गांव का रहने वाले मैकेनिक अनिल कुमार पुरामुफ्ती में रहने वाली अपनी बहन गौरी पाल से मिलने गया था. शाम को अनिल अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था. तभी नेशनल हाईवे 2 स्थित महगांव गांव के पास एक अज्ञात युवक ने अनिल से लिफ्ट मांगी. जिस पर अनिल ने उसको बाइक पर बैठा लिया. मूरतगंज चौराहा पर पहुंचने पर बदमाश ने शराब खरीदी और सुनसान इलाके में पीने के बहाने से अनिल को लेकर चला गया. वहां पर दोनों ने शराब पी. इसके बाद बदमाश ने अनिल पर धारदार हथियार से गर्दन, पेट और जांघ पर कई वार किए. अनिल जब लहूलुहान होकर बेहोशी की हालत में हो गया तो आरोपी उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गया. रात भर अनिल वहीं पर पड़ा रहा. सुबह लोगों ने अनिल को घायल हालत में देखा तो उसको 112 पर फोन कर इसकी सूचना दी.
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती : सूचना पर पहुंची डायल 112 और कोखराज पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा पुलिस ने डीसीआरबी के माध्यम से अगल-बगल के जनपदों की पुलिस से मदद मांगी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाश प्रयागराज की तरफ भागा है. इसी दौरान भदोही जिले के ऊंज पुलिस को बदमाश लूटी गई बाइक के साथ दिखा. जिस पर ऊंज पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया. इसकी सूचना कोखराज पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोखराज पुलिस ऊंज पहुंचकर आरोपी को गिरफ़्तार कर कौशांबी लायी है. बदमाश ने अपना नाम राजू सरोज बताया. वह करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव का रहने वाला है.