ETV Bharat / state

कौशांबी में लोगों ने घर से ही अदा की अलविदा की नमाज - police appeals people

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. वहीं लोगों ने भी बखूबी प्रशासन का सहयोग करते हुए जुमा की नमाज घरों से अदा की.

police did duty outside the mosque
मस्जिद के बाहर तैनात रहे पुलिस
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:49 PM IST

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में लोगों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे अलविदा की नमाज घर से अदा करें. हालांकि जिले में इसका असर भी देखने को मिला. लोगों ने अलविदा की नमाज घर पर ही रहकर अदा की. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात की थी. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी जिले में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

मस्जिद के बाहर तैनात रहे पुलिस
रमजान का पाक महीना चल रहा है और इसके आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहते हैं. मुसलमानों के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है. आम दिनों में इस दिन मस्जिदों में हजारों लोग नमाज अदा करते है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने मस्जिदों में प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है. इसके कारण शुक्रवार को मस्जिदें वीरान रहीं. अलविदा जुमा को मस्जिदों में ही नहीं हजारों की भीड़ सड़कों पर नमाज अदा करते नजर आते थे, जबकि इस बार मस्जिदों में कोविड 19 वायरस के कारण रौनक नहीं देखने को मिली.

सरकार की गाइडलाइंस को मानते हुए मुसलमानों ने घर में ही नमाज अदा की. इस बार जिले के मुफ्ती खुर्शीद आलम ने एक पत्र जारी कर मुसलमानों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. वहीं पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क रहा और जामा मस्जिद के बाहर पुलिस की निगरानी रही.

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में लोगों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे अलविदा की नमाज घर से अदा करें. हालांकि जिले में इसका असर भी देखने को मिला. लोगों ने अलविदा की नमाज घर पर ही रहकर अदा की. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात की थी. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी जिले में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

मस्जिद के बाहर तैनात रहे पुलिस
रमजान का पाक महीना चल रहा है और इसके आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा कहते हैं. मुसलमानों के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है. आम दिनों में इस दिन मस्जिदों में हजारों लोग नमाज अदा करते है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने मस्जिदों में प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है. इसके कारण शुक्रवार को मस्जिदें वीरान रहीं. अलविदा जुमा को मस्जिदों में ही नहीं हजारों की भीड़ सड़कों पर नमाज अदा करते नजर आते थे, जबकि इस बार मस्जिदों में कोविड 19 वायरस के कारण रौनक नहीं देखने को मिली.

सरकार की गाइडलाइंस को मानते हुए मुसलमानों ने घर में ही नमाज अदा की. इस बार जिले के मुफ्ती खुर्शीद आलम ने एक पत्र जारी कर मुसलमानों से घर पर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की थी. वहीं पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क रहा और जामा मस्जिद के बाहर पुलिस की निगरानी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.