कौशांबी: सूबे की योगी सरकार का शिकंजा माफियाओं अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर लगातार कसता जा रहा है. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में शनिवार को प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर के पिपरी थाना अंतर्गत गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बजहा के गुलफुल प्रधान के बेटे और कौशांबी के हिस्ट्रीशीटर बदरुद के सात सौ वर्ग गज के दो मंजिला अवैध आलीशान मकान पर पीडीए का बुलडोजर चला. कौशांबी सहित प्रयागराज की पुलिस इस कार्रवाई के दौरान शामिल रहे.
आलीशान मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
कई साल से जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज और कौशांबी में पीडीए लगातार अतीक के करीबियों की अवैध अचल संपत्तियों को जमींदोज कर रहा है. पीडीए के अफसर शनिवार को पिपरी थाना क्षेत्र के बजहा गांव पहुंचे. जहां पर अतीक के बेहद करीबी पूर्व प्रधान गुलफूल के बेटे हिस्ट्रीशीटर बदरुद के दो मंजिला अवैध आलीशान मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.
क्या बोले पीडीए के मुख्य जोनल अधिकारी
पीडीए के मुख्य जोनल अधिकारी सत शुक्ला के मुताबिक बदरुद ने कौशांबी जनपद के पिपरी में दो मंजिला आलीशान मकान का निर्माण लगभग 700 वर्ग गज जमीन में कराया है. जिसका प्रयागराज विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया है. अधिकारियों की मानें तो यह बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई गई है. जिसके कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक मकान पूरा ध्वस्त नहीं हो जाएगा कार्रवाई चलती रहेगी.