कौैशाम्बीः टीईटी पेपर लीक मामले में कौशांबी जिले से गैंग के एक और सदस्य की गिरफ़्तारी हुई है. यह सफलता लखनऊ एसटीएफ और कोखराज़ की संयुक्त टीम को मिली हैं. उसको नेशनल हाइवे दो पर पहलवान ढाबा के पास से गिरफ़्तार किया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि UPTET पेपर लीक मामले में एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कौशाम्बी से लैब टेक्नीशियन रोशन सिह पटेल को गिरफ़्तार किया गया था.
शुक्रवार को लखनऊ एसटीएफ़ और कोखराज़ पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंग का सदस्य प्रयागराज का पंडित जी उर्फ़ देवप्रकाश पाण्डेय नेशनल हाइवे 2 के पहलवान ढाबा के पास मौजूद है. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को नेशनल हाइवे 2 के पहलवान ढाबा के पास से गिरफ़्तार कर लिया. उसके पास से दो फोन बरामद हुए हैं. एसटीएफ़ ने देवप्रकाश से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक थाना कोखराज क्षेत्र से टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया गया है. यह गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ और कोखराज पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप