कौशांबी: महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में चढ़ाने के लिए बेर तोड़ने गए तीन बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रुप से झूलस गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रुप से झुलसे बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
सेमराहा गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर लोग जल चढ़ा रहे थे. इस दौरान बच्चे शिवजी की मूर्ति पर चढ़ावे के लिए गांव के बाहर स्थित बेर के पेड़ से बेर तोड़ने गए. इस दौरान अचानक मौसम में बदलाव आया और ठंडी हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़ने शुरू हो गये. घर की ओर लौट रहे बच्चों पर तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए. इसी बीच इलाज के लिए भर्ती किए गए बच्चों में से एक बच्ची की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो जालसाज गिरफ्तार
3 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. इसमें एक बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई, तो वहीं दो बच्चों का इलाज चल रहा है.
दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक