कौशांबी: जिले में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-महेवाघाट मार्ग पर जाम लगा दिया.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानें पूरी घटना
- घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा गांव की है.
- रविवार की शाम राजू अपनी दुकान पर बैठकर लोगों को सामान दे रहा था.
- अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर राजू की दुकान में जा घुसा.
- घटना में दुकान में सामान खरीद रही निजामपुर हड़िया गांव की रहने वाली महिला चम्पा देवी की मौके पर मौत हो गई.
- घटना में आने से सुनीता देवी और नथी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-महेवाघाट मार्ग पर जाम लगा दिया.
- जाम की सूचना पर सीओ मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक, तहसीलदार मंझनपुर राम जी, मंझनपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
- पुलिस और तहसीलदार के काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खुलवाया.
तहसीलदार ने दी जानकारी
तहसीलदार मंझनपुर राम जी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रैक्टर की चपेट में आए लोगों को नियमानुसार कार्रवाई कर मुआवजा दिलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- कौशांबी: जिला अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा