कौशांबी : जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में शुक्रवार की रात पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी जान दे दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोखराज थानाध्यक्ष रमेश पटेल के मुताबिक बम्हरौली गांव का रहने वाला सजना शराब पीने का आदी था. सजना के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा जितेंद्र मुंबई जबकि छोटा बेटा ब्रिजेन्द्र प्रयागराज में रहकर काम करता है. सजना काेई काम नहीं करता था. आए दिन वह अपनी पत्नी रानी देवी से शराब पीने के लिए पैसे मांगता था. शुक्रवार की देर रात सजना ने अपनी पत्नी रानी देवी से पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पति ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया. सजना ने गला दबाकर रानी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सजना ने भी जान दे दी. रेलवे लाइन के किनारे उसका शव मिला.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव की शिनाख्त करते हुए सजना के घर पहुंची ताे वहां उसकी पत्नी की भी लाश पड़ी हुई थी. थानाध्यक्ष के अनुसार जांच से पता चला है कि सजना आए दिन शराब के लिए पैसे को लेकर पत्नी से झगड़ा करता रहता था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कौशांबी न्यायालय ने हत्या के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा