कौशांबी: जिले में डबल मर्डर होने के बाद हड़कंप मच गया, जहां भाई-बहन की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने डबल मर्डर की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
भाई-बहन की हत्या
घटना पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के बख्शी का पूरा गांव की है. बख्शी का पूरा गांव की रहने वाली महिला रतनी देवी अपनी बड़ी बेटी के ससुराल बरौली गई हुई थी. घर पर उसकी 17 वर्षीय दूसरी बेटी शीला और बारह वर्षीय बेटा बबुआ थे. दूसरे दिन सुबह जब रतनी देवी घर वापस आई तो वह अपने बेटे और बेटी की लाश देखकर दंग रह गई. गांव में हुए डबल मर्डर की सूचना पश्चिम सरीरा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पश्चिम सरीरा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कौशांबी जिले में हुए डबल मर्डर की सूचना जैसे ही डीआईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. डीआईजी ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए.
डीआईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप के मुताबिक पश्चिम सरीरा के बख्शी का पूरा गांव में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीआईजी ने कहा कि हत्या का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा. साथ ही कहा कि कई पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है. लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका के सवाल पर डीआईजी ने बताया कि अभी तक इस तरह की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.