ETV Bharat / state

ग्राहक को बेवकूफ बनाकर खाते से उड़ाए रुपये, आरोपी गिरफ्तार - Kaushambi crime news

जनपद में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पैसे निकालने आई एक महिला से धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये उसके बैंक खाते से उड़ा दिए. वहीं, खाते से रुपये निकलने की बात पता चलने पर महिला ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

foolishly spent money  ग्राहक सेवा केंद्र संचालक  fooling the customer  खाते से उड़ाए रुपये  Kaushambi latest news  Kaushambi crime news  Financial Fraud case
foolishly spent money ग्राहक सेवा केंद्र संचालक fooling the customer खाते से उड़ाए रुपये Kaushambi latest news Kaushambi crime news Financial Fraud case
author img

By

Published : May 29, 2022, 9:57 AM IST

कौशांबी: जनपद में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पैसे निकालने आई एक महिला से धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये उसके बैंक खाते से उड़ा दिए. वहीं, खाते से रुपये निकलने की बात पता चलने पर महिला ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. उक्त घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मनमऊ गांव की है, जहां ग्राम निवासी कलावती ने खोराव गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले अमित कुमार से 7 मार्च को जरूरत पड़ने पर अपने आधार कार्ड से पैसे निकलवाने गई थी. आरोप है कि केंद्र संचालक ने महिला का फिंगर डिवाइस पर ले लिया, लेकिन सर्वर ठीक न होने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया और बाद में उसके खाते से आरोपी ने रुपये निकाल लिए.

इसके बाद महिला दोबारा 5 अप्रैल को उसी पैसे को निकलवाने के लिए पहुंची तो फिर से डिवाइस पर फिंगर लेकर बहाना बना दिया गया. ऐसे में महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो वह अपने बैंक शाखा में गई और खाते की जांच में पता चला कि उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. जानकारी होने पर पीड़ित कलावती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कोखराज पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से जांच कर मामले का खुलासा किया. शनिवार को पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमित कुमार को धन्नी सखाड़ा पुल से गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जनपद में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पैसे निकालने आई एक महिला से धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये उसके बैंक खाते से उड़ा दिए. वहीं, खाते से रुपये निकलने की बात पता चलने पर महिला ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. उक्त घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मनमऊ गांव की है, जहां ग्राम निवासी कलावती ने खोराव गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले अमित कुमार से 7 मार्च को जरूरत पड़ने पर अपने आधार कार्ड से पैसे निकलवाने गई थी. आरोप है कि केंद्र संचालक ने महिला का फिंगर डिवाइस पर ले लिया, लेकिन सर्वर ठीक न होने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया और बाद में उसके खाते से आरोपी ने रुपये निकाल लिए.

इसके बाद महिला दोबारा 5 अप्रैल को उसी पैसे को निकलवाने के लिए पहुंची तो फिर से डिवाइस पर फिंगर लेकर बहाना बना दिया गया. ऐसे में महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो वह अपने बैंक शाखा में गई और खाते की जांच में पता चला कि उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. जानकारी होने पर पीड़ित कलावती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कोखराज पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से जांच कर मामले का खुलासा किया. शनिवार को पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमित कुमार को धन्नी सखाड़ा पुल से गिरफ्तार कर लिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.