ETV Bharat / state

कौशांबी: रास्ते के विवाद में दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली - firing in kaushambi

यूपी के कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद में दबंगों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षक घायल हो गया. शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
रास्ते के विवाद में दबंगों ने शिक्षक को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:38 PM IST

कौशांबी: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद के चलते पिता-पुत्र ने एक शिक्षक को गोली मार दी. शिक्षक के कंधे में गोली लगने के बाद पड़ोस के घर में घुसकर अपने जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार शिक्षक हैं. उनका रास्ते को लेकर रामचन्द्र साहू से जमीन का विवाद चल रहा हैं. प्रवीण अपने धान की बीहड़ देखने जा रहा था. रास्ते में विरोधी रामचन्द्र साहू ने प्रवीण पर पीछे से तमंचे से फायर कर दिया. जिससे प्रवीण लहूलुहान हो कर गिर पड़ा. तभी रामचन्द्र का बेटा भी मौके पर पहुंच गया. हालांकि की प्रवीण ने पास के घर में घुसकर अपनी जान बचाई.

गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ भागे तो रामचन्द्र और उसका बेटा धमकी देते हुए फरार हो गए. गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवीण को ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर प्रथामिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मारी गई है. इसमें अधेड़ का अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर है. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है. पहले भी रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसे राजस्व और पुलिस की टीम ने सुलझा लिया था.

कौशांबी: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद के चलते पिता-पुत्र ने एक शिक्षक को गोली मार दी. शिक्षक के कंधे में गोली लगने के बाद पड़ोस के घर में घुसकर अपने जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्रथामिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार शिक्षक हैं. उनका रास्ते को लेकर रामचन्द्र साहू से जमीन का विवाद चल रहा हैं. प्रवीण अपने धान की बीहड़ देखने जा रहा था. रास्ते में विरोधी रामचन्द्र साहू ने प्रवीण पर पीछे से तमंचे से फायर कर दिया. जिससे प्रवीण लहूलुहान हो कर गिर पड़ा. तभी रामचन्द्र का बेटा भी मौके पर पहुंच गया. हालांकि की प्रवीण ने पास के घर में घुसकर अपनी जान बचाई.

गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ भागे तो रामचन्द्र और उसका बेटा धमकी देते हुए फरार हो गए. गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवीण को ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर प्रथामिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मारी गई है. इसमें अधेड़ का अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर है. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है. पहले भी रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसे राजस्व और पुलिस की टीम ने सुलझा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.