ETV Bharat / state

खेतों की रखवाली करने वाले किसानों पर बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोचा - बम्हरौली गांव न्यूज

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में खेत और बाग की रखवाली करने गए किसानों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

etv bharat
घायल किसान
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:02 PM IST

कौशांबी : जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में खेत और बाग की रखवाली कर रहे किसानों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी गांव कोल्हुआपर के ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया. ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, बम्हरौली गांव के किसान नवल सिंह, बरमदीन और रामपाल शनिवार को घर में भोजन के बाद खेत और बाग की रखवाली करने के लिए बाग में ही सोने गए थे. किसान नवल सिंह ने बताया कि वह अपने दो अन्य किसान भाइयों के साथ मूंग के खेत और आम के बाग की रखवाली कर रहा था. तभी आधी रात करीब 12 बजे के आसपास तीन बदमाशों ने आकर हमला कर दिया. बदमाशों ने सरिया और डंडों से प्रहार किया. इससे निहत्थे किसान कुछ नहीं कर सके.

पढ़ेंः खेत की रखवाली करने गए किसान की बदमाशों ने की धारदार हथियार से हत्या

किसानों को पीटने बाद बदमाशों ने बम्हरौली गांव के बाहर पुलिया के पास बने राजलाल के मकान के शटर का ताला तोड़ दिया लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. किसानों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण सतर्क हो गए. चोरी करने पहुंचे बदमाशों में लोगों ने एक बदमाश को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर कोखराज थाने में खबर दी. कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गए बदमाश का नाम पंचम बताया जा रहा है. वह मंझनपुर थाना क्षेत्र के हटवा गांव का रहने वाला है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी : जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव में खेत और बाग की रखवाली कर रहे किसानों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी गांव कोल्हुआपर के ग्रामीणों ने अपराधियों को घेर लिया. ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, बम्हरौली गांव के किसान नवल सिंह, बरमदीन और रामपाल शनिवार को घर में भोजन के बाद खेत और बाग की रखवाली करने के लिए बाग में ही सोने गए थे. किसान नवल सिंह ने बताया कि वह अपने दो अन्य किसान भाइयों के साथ मूंग के खेत और आम के बाग की रखवाली कर रहा था. तभी आधी रात करीब 12 बजे के आसपास तीन बदमाशों ने आकर हमला कर दिया. बदमाशों ने सरिया और डंडों से प्रहार किया. इससे निहत्थे किसान कुछ नहीं कर सके.

पढ़ेंः खेत की रखवाली करने गए किसान की बदमाशों ने की धारदार हथियार से हत्या

किसानों को पीटने बाद बदमाशों ने बम्हरौली गांव के बाहर पुलिया के पास बने राजलाल के मकान के शटर का ताला तोड़ दिया लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. किसानों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण सतर्क हो गए. चोरी करने पहुंचे बदमाशों में लोगों ने एक बदमाश को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर कोखराज थाने में खबर दी. कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया. पकड़े गए बदमाश का नाम पंचम बताया जा रहा है. वह मंझनपुर थाना क्षेत्र के हटवा गांव का रहने वाला है. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.