कौशांबी: देश में कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन जैसा सख्त कदम उठाया है, लेकिन कुछ बेपरवाह लोग हैं, जो लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन करत रहे हैं.
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे का है. यहां संगम ऑटो मोबाइल सेंटर में प्रतिदिन मोटरसाइकिल की सर्विसिंग होती है. इसकी शिकायत किसी ने पुलिस से की तो कुछ पुलिस वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन जब एक मीडिया संस्थान के रिपोर्टर ने वीडियो बनाना चाहा तो उसके मोबाइल को निरीक्षक रामजीत यादव ने तोड़ दिया. इससे रिपोर्टर को भी हल्की चोटें आई हैं.
कौशाम्बी पुलिस की लोगों से अपील, लॉकडाउन का न करें उल्लंघन
अब सवाल यह उठता है कि पुलिस निरीक्षक रामजीत को इतना गुस्सा क्यों आया. इस बात का पुलिस के किसी भी बड़े अधिकारियों के पास जवाब नहीं है. अब देखने वाली बात यह होती है कि पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे मामले में निरीक्षक रामजीत के ऊपर कोई कार्रवाई करते हैं या केवल जांच के नाम पर मामले को टाला जाता है.