ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी श्रमिक की कौशांबी में मौत - कौशांबी न्यूज

महाराष्ट्र से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी श्रमिक की यूपी के कौशांबी में मौत हो गई. डीएम के आदेश के बाद श्रमिक के शव को एंबुलेंस से आजमगढ़ भेजा गया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने बताया कि मृतक को पहले से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी कोई समस्या नहीं थी.

कौशांबी में प्रवासी मजदूर की मौत
कौशांबी में प्रवासी मजदूर की मौत
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:21 PM IST

कौशांबी: महाराष्ट्र से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी श्रमिक की खाली पेट पानी पीने से तबीयत बिगड़ गई. श्रमिक को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएम के आदेश के बाद श्रमिक के शव को एंबुलेंस से आजमगढ़ भेजा गया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि श्रमिक को पहले से कोई दिक्कत नहीं थी.

खाली पेट पानी पीने से प्रवासी श्रमिक की मौत
आजमगढ़ जिला के रानी का सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रभान प्रजापति महाराष्ट्र कलवा में राजगीर का काम करता था. लॉकडाउन के बाद खाने-पीने की दिक्कत भी होने लगी. इसके बाद वह अपने साथी के साथ महाराष्ट्र से अपने घर आजमगढ़ चल दिया. साथी सेवादार की मानें तो झांसी के बाद उन्हें खाने के लिए कुछ भी नसीब नहीं हुआ. रास्ते में बस मिली तो वह बस से ही घर के लिए निकले.

फतेहपुर के पास पहुंचने पर बस एक ढाबे के पास रुकी. इसके बाद चंद्रभान ने खाली पेट पानी पी लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कौशांबी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही मौत हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर वाहन मुहैया कराकर शव को आजमगढ़ भेज दिया गया.

मृतक अवस्था में चंद्रभान नाम के व्यक्ति को लाया गया था, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर वाहन मुहैया कराकर उसके शव को आजमगढ़ भेज दिया गया है. मृतक को पहले से सर्दी खांसी और बुखार जैसी कोई समस्या नहीं थी. पानी-पीने के बाद हालत बिगड़ी है और उसकी मौत हो गई.
-अरविंद कनौजिया, इमरजेंसी मेडिकल अफसर, जिला हॉस्पिटल

कौशांबी: महाराष्ट्र से आजमगढ़ जा रहे प्रवासी श्रमिक की खाली पेट पानी पीने से तबीयत बिगड़ गई. श्रमिक को इलाज के लिए कौशांबी जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएम के आदेश के बाद श्रमिक के शव को एंबुलेंस से आजमगढ़ भेजा गया है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि श्रमिक को पहले से कोई दिक्कत नहीं थी.

खाली पेट पानी पीने से प्रवासी श्रमिक की मौत
आजमगढ़ जिला के रानी का सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रभान प्रजापति महाराष्ट्र कलवा में राजगीर का काम करता था. लॉकडाउन के बाद खाने-पीने की दिक्कत भी होने लगी. इसके बाद वह अपने साथी के साथ महाराष्ट्र से अपने घर आजमगढ़ चल दिया. साथी सेवादार की मानें तो झांसी के बाद उन्हें खाने के लिए कुछ भी नसीब नहीं हुआ. रास्ते में बस मिली तो वह बस से ही घर के लिए निकले.

फतेहपुर के पास पहुंचने पर बस एक ढाबे के पास रुकी. इसके बाद चंद्रभान ने खाली पेट पानी पी लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कौशांबी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही मौत हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर वाहन मुहैया कराकर शव को आजमगढ़ भेज दिया गया.

मृतक अवस्था में चंद्रभान नाम के व्यक्ति को लाया गया था, जिसे मृत घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर वाहन मुहैया कराकर उसके शव को आजमगढ़ भेज दिया गया है. मृतक को पहले से सर्दी खांसी और बुखार जैसी कोई समस्या नहीं थी. पानी-पीने के बाद हालत बिगड़ी है और उसकी मौत हो गई.
-अरविंद कनौजिया, इमरजेंसी मेडिकल अफसर, जिला हॉस्पिटल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.