कौशांबीः पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मांग की कि जर्जर तारों को बदला जाए. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने.
मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर राजेश चन्द्रा ने लोगों को जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलने का आश्वासन दिया. एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों के जाम हटाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चम्पहा बाजार निवासी लाल जी उर्फ ललक अपने घर पर कपड़े की सिलाई का काम करता था. शनिवार को वह छत पर कपड़े प्रेस कर रहा था. तभी टेबल फैन खिसक कर उसके ऊपर गिर पड़ा, जिससे उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया. परिजन बेहोश समझकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, लेकिन तब उसकी मृत्यु हो गई.
लाल जी की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर सैकडों लोग इकट्ठा हो गए. घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी संजय शर्मा मौके पर पहुंचकर स्थित को काबू करने का प्रयास करने लगे, लेकिन बेकाबू भीड़ ने रोड जाम कर दिया. तब तक कौशांबी थाना प्रभारी भी पहुंच गए. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर राजेश चन्द्रा मौक पर पहुंचकर सड़क जाम करने वालों से बात की.
इस दौरान सभी ने एसडीएम से मांग की जर्जर तार बदलवा दिया जाएं ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके. ग्रामीण की मांग पर एमडीएम ने आश्वासन दिया कि बिजली के जर्जर तार बदलवा दिए जाएंगे. एसडीएम की बात पर भरोसा कर ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.