कौशांबी: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार रात बेखौफ बदमाशों ने बाग की रखवाली कर रहे दंपति पर हमला कर दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने दंपति पर चाकू, लोहे की रॉड से हमला कर लहुलुहान कर दिया और फरार हो गए. जहां बदमाशों के हमले से गंभीर रूप से घायल बृजलाल सोनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर उचित कार्रवाई की बात की है.
मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव का है. जहां ककोढा गांव के रहने वाले बृजलाल सोनकर अपनी पत्नी के साथ गांव के बाहर स्थित आम के बाग की रखवाली कर रहे थे. बीती रात करीब 6 बदमाशों ने दंपति पर हमला बोल दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल पत्नी ने बताया कि 15 दिन पूर्व गांव के ही रहने वाला शिवबाबू और उसके साथी बाग आया था और रोटी-मुर्गा बना कर खाया, शराब पिया. जिसका बृजलाल ने विरोध किया था. उस दिन बृजलाल का उन लोगों से जमकर झगड़ा हुआ इसके बाद वो लोग चले गए.
मृतक बृजलाल सोनकर की पत्नी मीना देवी का आरोप है कि बीती रात अवैध हथियारों से लैस हो कर आये बदमाशों ने उसके पति पर हमला कर दिया. इस दौरान जब वह भागने लगी तो उसको भी बदमाशों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर मारा-पीटा. बदमाशों ने दोनों को जमकर मारा और लहुलुहान अवस्था में छोड़कर भाग निकले. मीरा देवी ने गांव के ही शिवबाबू और गुड्डू के लड़के की पहचान कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने मौका-ए-वारदात की तफ्तीश की. मीडिया कर्मियों को जानकारी दी कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया गया हैं. उनसे पूछताछ की जा रही हैं. बृजलाल को किन परिस्थितियों में मारा गया है, क्यों मारा गया है इसकी विवेचना अभी चल रही हैं.