कौशांबी: जनपद में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मजदूर के परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर मुख्यालय चौराहे पर जाम लगा दिया. पुलिस के सहायता राशि देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के गरड़ियन का पुरवा गांव के रहने वाले बच्चीलाल दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट भरता था. रोज की तरह शुक्रवार सुबह बच्चीलाल इरशाद अहमद के निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिए गया हुआ था. दोपहर में परिवार को सूचना मिली कि बच्चीलाल की मौत हो गई है. उसको जिला अस्पताल भेजा गया है. सूचना पर मृतक का बेटा रवि और परिवार के अन्य सदस्य अस्पातल पहुंचे.
मंझनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. शव पोस्टमार्टम से आने के बाद नाराज परिजनों ने मंझनपुर चौराहा पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. उनका आरोप था कि मकान मालिक इरशाद व मिस्त्री ने मिलकर बच्चीलाल की हत्या कर दी है. इसके साथ ही पुलिस मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है. जाम के कारण घंटों राहगीरों को परेशान होना पड़ा.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने और सहायता राशि के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया. वहीं, इस मामले में पुलिस विभाग के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. साथ ही वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है.