कौशांबी : कौशांबी जिले में तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने सात वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से नाराज़ परिजनों ने शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. इस दौरान नाराज परिजनों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई. परिजनों का आरोप है कि गाड़ी चला रहा सिपाही नशे में था. जिसके कारण यह हादसा हुआ. मासूम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
नशे में गाड़ी चला रहा था सिपाही : घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है. यहां के रहने वाले अजय केसरवानी लाई-चना की दुकान चलाते हैं. बृहस्पतिवार रात अजय अपने सात वर्षीय बच्चे हिमांशु उर्फ बउवा के साथ दुकान के बाहर बैठे थे. तभी तेज रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (UP 33V9298) निकला और हिमांशु को रौंदती हुई चली गई. बताया गया कि गाड़ी सिपाही अभय यादव चला रहा था. इसके अलावा गाड़ी में गुड्डू मौर्या, रोहित तिवारी व अरुण यादव बैठे थे. बताया जा रहा है कि अभय नशे की हालत में था. उसने इससे पहले एक गुमटी में भी टक्कर मारी थी. उसके बाद मासूम को कुचल दिया.
हादसे से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रख कर प्रयागराज चित्रकूट मार्ग जाम कर दिया. जाम की जानकारी मिलने पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण, सराय अकिल सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर परिजनों का आक्रोश बढ़ गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस बात को लेकर पुलिस के साथ कई चक्र नोकझोंक भी हुई. सीओ चायल व एसडीएम परिजनों को शांत करने की कोशिश करते रहे. इसी बीच डीएम कौशांबी भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान चायल से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के हस्तक्षेप पर मासूम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामित आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद देर रात परिजनों ने जाम समाप्त किया.
यह भी पढ़ें : कौशांबी: ट्रक की टक्कर से टैम्पो में लगी आग, एक की मौत
बच्चों से भरी स्कूल वैन को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर, कई घायल