कौशाम्बी: जिले में एक बार फिर ईटीबी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर 'नाबालिग बच्ची से डरा धमकाकर रेप, पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने से भगाया' इस शीर्षक की खबर दिखाए जाने के बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने रविवार की रात मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक 13 वर्षीय बच्ची को डरा-धमकाकर पड़ोसी रेप करता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ. पिता बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास ले गया तो डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड करने के लिए कहा. पीड़ित पिता ने जब अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. रिपोर्ट के अनुसार बच्ची गर्भवती थी. पिता ने जब बच्ची से इस बारे में पूछा तो उसने डरते हुआ बताया कि पड़ोस में रहने वाला शिवमूरत उसके साथ दो माह से लगतार गलत काम कर रहा है.
आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो मां-बाप के साथ बच्ची की भी हत्या कर देंगे. इस बात से डरी बच्ची ने मां-बाप को कभी कुछ नहीं बताया. शर्मनाक घटना के बाद जब पीड़ित पिता बच्ची के साथ कोतवाली शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस वालों ने जाती सूचक शब्दों का प्रयोग किया और भगाते हुए कहा कि बाद में आना. लेकिन, कई बार थाने जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का संज्ञान कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, चरवा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात प्रकाश में आई है. इस मामले में चरवा थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत