कौशांबी: जिले में पुरामुफ्ती कोतवाली क्षेत्र के एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. वहीं दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की इस वारदात से गांव के लोग खौफजदा हैं.
पुरामुफ्ती कोतवाली क्षेत्र के महंगाव के रहने वाले मोहम्मद असलम सरकारी गल्ले की दुकान चलाते हैं. उनके बेटे फराज असलम एक साप्ताहिक अखबार पैगाम-ए-दिल में क्राइम ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत थे. बुधवार दोपहर को वह किसी काम के चलते बाइक से बाजार जा रहे थे. फराज असलम ईदगाह के पास पहुंचे, तभी बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से ही उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही फराज जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वारदात स्थल पर पहुंचे, तब तक फराज की मौत हो चुकी थी.
ग्रमीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ चायल, एसओ पुरामुफ्ती भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद एसपी ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. पुरामुफ्ती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है.