कौशांबीः जिले में शुक्रवार को भरवारी बिजली थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर संविदा कर्मचारी की बाइक तोड़ने का आरोप लगा है. संविदा कर्मचारियों का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उनके साथ अभद्रता की. इससे नाराज भरवारी, अश्वा और सैंता पावर में तैनात करीब 35-40 कर्मचारी भरवारी पावर हाउस में इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उन्होंने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही संविदाकर्मी से माफी मांगने को भी कहा.
संविदा कर्मचारियों के अनुसार, चायल तहसील के भरवारी पावर हाउस में तैनात संविदा कर्मचारी प्रमोद पाल अड़हरा का रहने वाला है. शुक्रवार सुबह उसने अपनी बाइक भरवारी पावर हाउस के गेट के अंदर खड़ी कर रखी थी. इतने में इंस्पेक्टर लालजी सिंह भी पावर हाउस पहुंचे और गेट के पास खड़ी बाइक देखकर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने संविदा कर्मचारी की बाइक में तोड़फोड़ की. सूचना पर संविदा कर्मचारी प्रमोद पाल पहुंचा तो इंस्पेक्टर उससे गाली-गलौच करने लगा.
ये भी पढ़ें- पत्नी की गुहार, सऊदी अरब से पति का शव वापस लाने में मदद करे सरकार
संविदा कर्मचारी ने जब घटना की जानकारी यूनियन के लोगों को दी तो भरवारी, अश्वा और सैंता पावर हाउस से तकरीबन 35-40 की संख्या में पहुंचे संविदा कर्मचारियों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन (contract worker protest) किया. मामले की जानकारी होने पर भरवारी पावर हाउस के जेई और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और संविदा कर्मचारियों की समस्या सुनी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि घंटों के प्रदर्शन के बाद इंस्पेक्टर बिजली थाना ने अपनी गलती को लेकर संविदा बिजली कर्मचारियों से माफी मांग ली. लेकिन, संविदा कर्मचारी उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहकर धरने पर बैठे रहे.
ये भी पढ़ें- जिला पंचायत सदस्य का आरोप, BJP के नेताओं की कुर्सी डगमगाते ही प्रशासन को आती है अतिक्रमण हटाने की याद