वाराणसी : संगमनगरी में महाकुंभ 2025 की शुरुआत जनवरी में होने जा रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. इस बार महाकुम्भ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के अयोध्या, वाराणसी और आसपास के धार्मिक स्थलों पर भी जाने के अनुमान हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग ने वाराणसी से महाकुम्भ (प्रयागराज), अयोध्या सर्किट को जोड़ते हुए अलग-अलग तरीके का टूर पैकेज तैयार किया है. इसके साथ ही इन पैकेज को बुक करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश लगातार धार्मिक टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए प्रदेश में स्थित विख्यात धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने के साथ ही उन्हें पर्यटकों के लिए खास बनाया जा रहा है. इससे न सिर्फ वे सभी स्थान विकसित हुए हैं, बल्कि लोग भी इन स्थानों पर घूमने आना पसंद कर रहे हैं. इनमें वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर, मिर्जापुर में विंध्याचल, अयोध्या में राम मंदिर और प्रयागराज में इस बार महाकुम्भ सभी के लिए खास होने वाला है. ऐसे में पर्यटन विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध कर रहा है.
वाराणसी से प्रयागराज के लिए टूर पैकेज : पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत बताते हैं कि, प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ के दौरान लगभग 40 से 45 करोड़ पर्यटकों के मेला क्षेत्र में आने के अनुमान हैं. ऐसे में प्रयागराज आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी भी आना पसंद करेंगे. ऐसे में प्रयागराज के साथ ही विंध्याचल, वाराणसी, अयोध्या का टूर पैकेज तैयार किया गया है, जो वाराणसी से जाना चाहता है वह वाराणसी से बुक कर सकता है और जो प्रयागराज से वाराणसी घूमने आ रहा है वह ऑनलाइन माध्यम से पैकेज बुक कर सकता है.
ऑनलाइन कर सकते हैं टूर पैकेज की बुकिंग : उन्होंने बताया कि सभी टूर पैकेज महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के हिसाब से तय किए जा रहे हैं. पैकेज के लिए कम से कम 5 लोगों के एक समूह का होना अनिवार्य होगा. पैकेज में गाड़ियों की बुकिंग भी इसी प्रकार होगी. इसमें प्रति व्यक्ति भी चार्ज की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है. आरके रावत ने बताया कि जो भी लोग पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं वे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट https://upstdc.co.in/TourPakages/AllTour पर बुकिंग कर सकते हैं. .
लखनऊ-वाराणसी-विंध्याचल-प्रयागराज : पर्यटन विभाग द्वारा लखनऊ, वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज के लिए तीन दिन और दो रात का पैकेज है. इसके लिए डिजायर से दो लोगों की बुकिंग के लिए 20,750 रुपये और इनोवा से 4 लोगों की बुकिंग के लिए 28,500 रुपये निर्धारित किए गए हैं. इस पैकेज में संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, काशी विश्वनाथ, दशाश्वमेध घाट आरती, मां विंध्यवासिनी, कालीखोह, अष्टभुजा देवी, संगम, हनुमान मंदिर और आनंद भवन का भ्रमण कराया जाएगा.
प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी : पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी के 2 दिन, एक रात के पैकेज में तीन से चार लोगों के डिजायर से भ्रमण के लिए 5,390 रुपये प्रति व्यक्ति, 5 से 6 लोगों के इनोवा से भ्रमण के लिए 4,545 रुपये प्रति व्यक्ति और कम से कम 10 लोगों को अरबानिया (16 सीटर) से भ्रमण के लिए 3,620 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी. इसमें विंध्याचल मंदिर, श्री काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर बीएचयू, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, सारनाथ, मुलगंधा कुटी विहार के दर्शन होंगे.
प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी-अयोध्या : पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी-अयोध्या के तीन दिन, दो रात के पैकेज में 3-4 लोगों के डिजायर से भ्रमण के लिए 8,480 रुपये प्रति व्यक्ति, 5-6 लोगों के इनोवा से भ्रमण के लिए 7,205 रुपये प्रति व्यक्ति, कम से कम 10 लोगों के अरबानिया (16 सीटर) से भ्रमण के लिए 5,800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी. इसमें मां विंध्याचल धाम, श्री काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर बीएचयू, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, सारनाथ, मुलगंधा कुटी विहार, राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमान गढ़ी, राम मंदिर के दर्शन होंगे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: ढोंगी, पाखंडी और फर्जी बाबाओं पर एक्शन लेगा अखाड़ा परिषद, पर्यटन विभाग ने की ऐसी तैयारी
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: अखाड़ों और प्रशासन की बैठक में बनी सहमति, भूमि आवंटन शूरू