कौशांबी : साइबर अपराधियों ने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और 11 लाख रुपये उससे वसूल लिए. इसके बाद भी साइबर ठग और पैसों की डिमांड करते रहे. धमकी से परेशान युवक ने पुलिस से शिकायत की. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर ठगों ने ऐसे फंसाया जाल में
सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि 8 दिसम्बर की रात उसके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज भेजने वाली युवती ने पहले दोस्ती करने के लिए कहा. उसके बाद वह वीडियो कॉल करने लगी. कॉल रिसीव करते ही वह अश्लील हरकत करने लगी. उसके बाद युवती ने युवक को भी ऐसा ही करने को कहा, लेकिन उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. थोड़ी देर बाद दोबारा वीडियो कॉल आई. इस बार युवक बहकावे में आ गया. इस दौरान युवती ने स्क्रीन रिकॉर्डर चालू रखा था. वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद अश्लील वीडियो पीड़ित युवक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. सथ ही पैसों की डिमांड की गई.
पुलिस अफसर बनकर किया फोन
इसके तीन दिन बाद उसके नंबर पर एक अन्य नंबर से वीडियो कॉल आई. इसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था. उसने अपना परिचय एसपी विक्रम सिंह राठौर के रूप में दिया. इसके बाद तीन दिन पहले हुई न्यूड वीडियो कॉल का जिक्र किया. खुद को एसपी बताने वाले ने युवक से उसका वीडियो डिलीट कराने की बात कही. जिसमें उसने यूट्यूबर का नंबर दिया. जिससे बात करने पर आरोपियों ने पुलिस से बचाने के नाम पर कई बार में अलग अलग बैंक खातों मे रुपये मंगाए.
पीड़ित ने पैसे देने के लिए खेत भी बेच दिया
साइबर ठगों ने धीरे-धीरे युवक से 11.10 लाख रुपये ठग लिए. बदनाम होने के डर से युवक अपने रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर साइबर ठगों के खाते मे भेजता रहा. पीड़ित ने ठगों के जाल में फंसकर अपना एक खेत भी बेच दिया. खेत बेचने के बाद रकम घर में न देने पर परिजनों ने पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद इसकी शिकायत 11 दिसंबर को पुलिस के पास की गई.
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी बनाए गए कथित एसपी विक्रम सिंह राठौर, बैंक खाताधारक मानसी प्रजापति एवं एक अन्य मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति के बारे में छानबीन की जा रही है. इन्हें पकड़ने के लिए साइबर एवं एसओजी टीम को सक्रिय किया गया है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज