कौशाम्बी : पुलिस ने एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पहंची पुलिस ने मौके पर मिथिलेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि इससे शांतिपूर्ण चुनाव कराने में बड़ी मदद मिलेगी.
मंझनपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. मुखबिर की सूचना पर पहंची पुलिस ने छापामारी कर के तमंचा बनाने के सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
वहीं मामले पर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का कहना है कि इस तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ के बाद शांतिपूर्ण चुनाव कराने में बड़ी मदद मिलेगी. क्योंकि इन तमंचों का प्रयोग चुनाव में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिए जाने में हो सकता था.
मंझनपुर पुलिस को सूचना मिली कि जिले के नारा गांव में रहने वाला मिथिलेश जो कि दिव्यांग है, उसके घर पर अवैध तमंचे बनाने का काम चल रहा है. जब पुलिस जांच के लिए उसके घर पहुंची तो राजेन्द्र पुलिस को देखकर भाग गया, जबकि मिथिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.