ETV Bharat / state

Kaushambi Mahotsav 2023: कौशांबी में गृहमंत्री व मुख्यमंत्री का दौरा, पल्लवी पटेल को किया हाउस अरेस्ट - कौशांबी महोत्सव

उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी में 7, 8 और 9 अप्रैल को कौशांबी महोत्सव (kaushambi mahotsav 2023) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की है. जबकि विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किया गया है.

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 2:07 PM IST

कौशांबी: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस ने अपना दल की महासचिव पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

etv bharat
गृहमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

दरअसल, 4 अप्रैल 1997 को प्रयागराज जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके को काट कर कौशांबी जिला बनाया गया था. बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर हर वर्ष 3, 4 और 5 अप्रैल को कौशांबी महोत्सव का आयोजन करते थे. इस बार यह आयोजन 7, 8 और 9 अप्रैल को किया जा रहा है, जो कि सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम के फशाहिया मैदान में चल रहा है. इस कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

etv bharat
पल्लवी पटेल हाउस अरेस्ट

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12:50 पर कड़ाधाम पहुंचे थे. जहां कड़ाधाम स्थित मंदिर में माता शीतला की पूजा अर्चना की. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कौशांबी जिले के लिए लगभग 612 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभा किए गए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 'मैं सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं. खिलाड़ियों को डबल इंजन की सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा. साथ ही सीएम ने कौशाम्बी के इतिहास के बारे मे बताते हुए हा कि अमरूद इलाहाबाद का नहीं कौशाम्बी का होता है. यह भी आपको पहचान दिलानी है. हर जिले में स्टेडियम का निर्माण डबल इंजन की सरकार करवाएगी.

etv bharat
सिराथू आवास पर मौजूद पुलिस कर्मी

गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थी. कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले लोगों की तीन स्तर पर जांच कर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति है. इस बार कौशांबी महोत्सव में 500 से अधिक जोड़ों की सामूहिक विवाह के तहत शादी कराई जाएगी. साथ ही कौशांबी महोत्सव में मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के द्वारा 3 दिन तक राम कथा भी सुनाई जाएगी.

वहीं, इस कार्यक्रम को देखते हुए सिराथू से सपा विधायका और अपना दल कमेरावादी की महासचिव पल्लवी पटेल को सिराथू में हाउस अरेस्ट किया गया है. पुलिस को आशंका है कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सकती है. इसीलिए उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट करके रखा है. पल्लवी पटेल के हाउस अरेस्ट किए जाने की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं और नेता में भारी आक्रोश फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें- जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही अफसरों पर पड़ेगी भारी, चीफ सेक्रेटरी ऑफिस से हो रही मानीटरिंग

कौशांबी: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस ने अपना दल की महासचिव पल्लवी पटेल को हाउस अरेस्ट किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

etv bharat
गृहमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

दरअसल, 4 अप्रैल 1997 को प्रयागराज जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके को काट कर कौशांबी जिला बनाया गया था. बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर हर वर्ष 3, 4 और 5 अप्रैल को कौशांबी महोत्सव का आयोजन करते थे. इस बार यह आयोजन 7, 8 और 9 अप्रैल को किया जा रहा है, जो कि सिराथू तहसील अंतर्गत कड़ा धाम के फशाहिया मैदान में चल रहा है. इस कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. वहीं, इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.

etv bharat
पल्लवी पटेल हाउस अरेस्ट

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12:50 पर कड़ाधाम पहुंचे थे. जहां कड़ाधाम स्थित मंदिर में माता शीतला की पूजा अर्चना की. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने कौशांबी जिले के लिए लगभग 612 करोड रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभा किए गए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 'मैं सभी विजेता खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं. खिलाड़ियों को डबल इंजन की सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा. साथ ही सीएम ने कौशाम्बी के इतिहास के बारे मे बताते हुए हा कि अमरूद इलाहाबाद का नहीं कौशाम्बी का होता है. यह भी आपको पहचान दिलानी है. हर जिले में स्टेडियम का निर्माण डबल इंजन की सरकार करवाएगी.

etv bharat
सिराथू आवास पर मौजूद पुलिस कर्मी

गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली थी. कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में पहुंचने वाले लोगों की तीन स्तर पर जांच कर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति है. इस बार कौशांबी महोत्सव में 500 से अधिक जोड़ों की सामूहिक विवाह के तहत शादी कराई जाएगी. साथ ही कौशांबी महोत्सव में मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के द्वारा 3 दिन तक राम कथा भी सुनाई जाएगी.

वहीं, इस कार्यक्रम को देखते हुए सिराथू से सपा विधायका और अपना दल कमेरावादी की महासचिव पल्लवी पटेल को सिराथू में हाउस अरेस्ट किया गया है. पुलिस को आशंका है कि वह कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सकती है. इसीलिए उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट करके रखा है. पल्लवी पटेल के हाउस अरेस्ट किए जाने की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं और नेता में भारी आक्रोश फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें- जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही अफसरों पर पड़ेगी भारी, चीफ सेक्रेटरी ऑफिस से हो रही मानीटरिंग

Last Updated : Apr 7, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.