ETV Bharat / state

यहां कैदी से मिलने आते हैं, गुड़ में गांजा लाते हैं

यूपी के कौशांबी के जिला कारागार में कैदियों को गुड़ की भेली के अन्दर रखकर गांजा पहुंचाने का मामला सामने आया है. वहीं मामले की जानकारी पर जेलर ने मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया.

etv bharat
गुड़ में गांजा
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 8:05 AM IST

कौशांबी: जिला कारागार में मुलाकातियों द्वारा चहेते बंदियों के लिए गांजा ले जाने का नायाब तरीका खोज निकालने का वाकया सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकाती गुड़ की भेली में गांजे की पुड़िया छिपाकर बंदी को दे दिया करते थे. शंका होने पर जेल प्रशासन ने मुलाकाती द्वारा ले जा रहा गुड़ तोड़कर जब देखा तो उसके अंदर से गांजे की पुड़िया बरामद हुई. वहीं जानकारी होने पर जेलर ने मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया.

कैदियों को गुड़ की भेली में पहुंचाते थे गांजा.

कैदियों को गुड़ में मिल रहा था गांजा

  • जिला कारागार में एक मुलाकाती जेल में बंद अपने एक साथी से मिलने के लिए गया था.
  • वह अपने साथ तमाम खाने की वस्तु लेकर गया था, उन सामानों में गुड़ की भेली भी थी.
  • गुड़ की भेली के अन्दर गांजे की एक पुड़िया रखी थी.
  • तलाशी के लिए बंदी रक्षकों ने एक-एक मुलाकाती के सामानों की गहन चेकिंग शुरू कर दी.
  • जिस मुलाकाती के गुड़ में गांजा था, जब उसका नम्बर आया तो वह सामानों की चेकिंग के नाम पर काफी घबराया दिख रहा था.
  • शक होने पर जेलर बीएस मुकुंद ने सामानों के चेकिंग की वीडियोग्राफी करवानी शुरू की.
  • गुड़ की भेली को तोड़ने पर एक गुड़ की भेली से गांजा की पुड़िया बरामद हुई.
  • मुलाकाती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जेल में बंद अपने एक बंदी के लिए गांजा लेकर जा रहा है.
  • जेलर बीएफ मुकुंद उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने हाथरस में 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति ने गुड़ की भेली के अंदर गांजा छुपाकर जेल के अंदर पहुंचाना चाह रहा था. शंका होने पर गुड़ की भेली को तुड़वाया गया तो उसके अंदर से एक पुड़िया गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
- बीएस मुकुंद, जेलर

कौशांबी: जिला कारागार में मुलाकातियों द्वारा चहेते बंदियों के लिए गांजा ले जाने का नायाब तरीका खोज निकालने का वाकया सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकाती गुड़ की भेली में गांजे की पुड़िया छिपाकर बंदी को दे दिया करते थे. शंका होने पर जेल प्रशासन ने मुलाकाती द्वारा ले जा रहा गुड़ तोड़कर जब देखा तो उसके अंदर से गांजे की पुड़िया बरामद हुई. वहीं जानकारी होने पर जेलर ने मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया.

कैदियों को गुड़ की भेली में पहुंचाते थे गांजा.

कैदियों को गुड़ में मिल रहा था गांजा

  • जिला कारागार में एक मुलाकाती जेल में बंद अपने एक साथी से मिलने के लिए गया था.
  • वह अपने साथ तमाम खाने की वस्तु लेकर गया था, उन सामानों में गुड़ की भेली भी थी.
  • गुड़ की भेली के अन्दर गांजे की एक पुड़िया रखी थी.
  • तलाशी के लिए बंदी रक्षकों ने एक-एक मुलाकाती के सामानों की गहन चेकिंग शुरू कर दी.
  • जिस मुलाकाती के गुड़ में गांजा था, जब उसका नम्बर आया तो वह सामानों की चेकिंग के नाम पर काफी घबराया दिख रहा था.
  • शक होने पर जेलर बीएस मुकुंद ने सामानों के चेकिंग की वीडियोग्राफी करवानी शुरू की.
  • गुड़ की भेली को तोड़ने पर एक गुड़ की भेली से गांजा की पुड़िया बरामद हुई.
  • मुलाकाती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जेल में बंद अपने एक बंदी के लिए गांजा लेकर जा रहा है.
  • जेलर बीएफ मुकुंद उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने हाथरस में 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति ने गुड़ की भेली के अंदर गांजा छुपाकर जेल के अंदर पहुंचाना चाह रहा था. शंका होने पर गुड़ की भेली को तुड़वाया गया तो उसके अंदर से एक पुड़िया गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
- बीएस मुकुंद, जेलर

Intro:खबर रैप से भेजी गई है

ANCHOR- यूपी के कौशांबी जिला कारागार में मुलाकातियों ने अपने चहेते बंदियों को गांजा ले जाने का नायाब तरीका खोज निकाला। लेकिन जेल प्रशासन की सक्रियता के चलते मुलाकातियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। मुलाकाती ने गुड की ढेली में गांजा की पुड़िया छिपा रखी थी। शंका होने पर जेल प्रशासन ने गुड तोड़ा तो उसके अंदर से गांजे की पुड़िया बरामद हुई। जेलर ने मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया। वहीं गांजा मिलने से बंदियों में हड़कंप मच गया।






Body:VO- कौशांबी जिला कारागार में एक मुलाकाती जेल में बंद अपने एक साथी से मिलने के लिए गया था। वह अपने साथ तमाम खाने की वस्तु लेकर गया था। उन सामग्रियों में गुड़ की ढेली भी था। इन्हीं गुड़ की ढेली के बीच उसने गांजा की एक पुड़िया रखी थी। तलाशी के लिए बंदी रक्षकों ने एक-एक मुलाकाती के सामानों की गहन चेकिंग शुरू कर दी। जिस मुलाकाती के गुड़ में गांजा था, जब उसका नम्बर आया तो वह सामानों की चेकिंग के नाम पर काफी घबराया दिख रहा था, बंदी रक्षकों को उस पर शक हुआ। उन्होंने जेलर को भी बुला लिया। जेलर बीएस मुकुंद मौके पर पहुंच गए। शक होने पर उन्होंने सामानों के चेकिंग की वीडियोग्राफी करवानी शुरू कर दिया। गुड़ की ढेली को तोड़वाया तो एक ढेली में गांजा की पुड़िया बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह जेल में बंद अपने एक बंदी के लिए गांजा लेकर जा रहा है। जेलर उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

Conclusion:जेलर बीएफ मुकुंद के मुताबिक जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात करने आए व्यक्ति ने गुड़ की ढेली पर गांजा छुपाकर जेल के अंदर पहुंचाना चाह रहा था ।शंका होने पर गुड़ की ढेली को तुड़वाया गया तो उसके अंदर से एक गुड़िया गांजा बरामद हुआ है।जिसके बाद मुलाकाती को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है बंदी को भी नियमानुसार कार्रवाई कर चेतावनी दी गई है ।

BYTE- बीएस मुकुंद, जेलर, कौशांबी

THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
KAUSHAMBI
09726405658
Last Updated : Jan 7, 2020, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.