ETV Bharat / state

कौशांबी की नहरों में सफाई कार्य शुरू, जल्दी पहुंचेगा टेल तक पानी - etv bharat impact

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की नहरें जो सूखती जा रही थी, उन नहरों का हाल ईटीवी भारत ने जाना था और किसानों की समस्याओं को लोगों के सामने लाया था. मामला सामने आने के बाद सरकार ने नहरों के कायाकल्प करने के लिए पहल कर दी है.

etv bharat
नहरों में पानी लाने की कवायद शुरू.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:52 AM IST

कौशांबी: जिले में जहां पर कई बड़ी और छोटी नहरें हैं, जिनमें दो दशकों से पानी नहीं आ रहा था और जिससे किसानों की फसल सूखती जा रही थी. ईटीवी भारत ने इस पर ध्यान देकर नहरों की हालत को प्रमुखता से उठाया.

इस खबर को दिखाए जाने के बाद शासन जाग उठा और नहरों की साफ-सफाई के लिए बजट अवमुक्त कर दिया. बजट मिलते प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया. प्रशासन का दावा है कि 15 दिसंबर तक लहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. अब देखना यह होगा कि ये दावे कितने सच्चे साबित होते है.

45 हजार एकड़ जमीन को मिलेगा सिंचाई का लाभ
नहरों में पानी आ जाने से किसानों की काफी मुश्किलें कम हो जाएंगी. करीब 45,000 एकड़ जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. इस खबर के सामने आते शासन गहरी नींद से जाग उठा और धन अवमुक्त कर दिया. धन अवमुक्त होते ही रामगंगा निचली नहर और किशुनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली नहरों पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया.

नहरों में पानी लाने की कवायद शुरू.

कौशांबी जिले से संचालित होने वाली जोगापुर पम्प को चालु करने कर लिए शासन ने 5 करोड़ रुपये दिए. इस पम्प को चालू करने के लिए विधुतकरण करके चालू किया गया. हालांकि सासंद विनोद सोनकर ने यह दावा किया है कि नहरों में पानी छोड़ दिया गया है, लेकिन जिले की अभी कई नहरें हैं जिनमें काम चल रहा है...

200 करोड़ की परियोजना की तैयारी
कौशांबी जिले की नहरों के कायाकल्प के लिए 200 करोड़ की एक परियोजना तैयार की जा रही है. जल्दी इस परियोजना के तहत सभी नहरों को सही कर उनके टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

कौशांबी जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा के मुताबिक नहरों की साफ-सफाई के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने खुद दो बार मौके पर पहुंचकर नहरों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया है और काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों की एक टीम लगाई. उनका लक्ष्य है कि 15 दिसंबर तक नहरों की हर टेल तक पानी पहुंचा दिया जाए.

विद्युतीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गये
प्रधानमंत्री ने नहरों में पानी पहुंचाने के लिए जोगापुर पम्प कैनाल में विद्युतीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये दिया गया है. यह पम्प कैनाल पिछली सरकारों के चलते चालू नहीं हो सकी थी. कौशांबी जिले की नहरों के लिए एक 200 करोड़ की परियोजना तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी.-विनोद सोनकर, सांसद

कौशांबी: जिले में जहां पर कई बड़ी और छोटी नहरें हैं, जिनमें दो दशकों से पानी नहीं आ रहा था और जिससे किसानों की फसल सूखती जा रही थी. ईटीवी भारत ने इस पर ध्यान देकर नहरों की हालत को प्रमुखता से उठाया.

इस खबर को दिखाए जाने के बाद शासन जाग उठा और नहरों की साफ-सफाई के लिए बजट अवमुक्त कर दिया. बजट मिलते प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया. प्रशासन का दावा है कि 15 दिसंबर तक लहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. अब देखना यह होगा कि ये दावे कितने सच्चे साबित होते है.

45 हजार एकड़ जमीन को मिलेगा सिंचाई का लाभ
नहरों में पानी आ जाने से किसानों की काफी मुश्किलें कम हो जाएंगी. करीब 45,000 एकड़ जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा, जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा. इस खबर के सामने आते शासन गहरी नींद से जाग उठा और धन अवमुक्त कर दिया. धन अवमुक्त होते ही रामगंगा निचली नहर और किशुनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली नहरों पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया.

नहरों में पानी लाने की कवायद शुरू.

कौशांबी जिले से संचालित होने वाली जोगापुर पम्प को चालु करने कर लिए शासन ने 5 करोड़ रुपये दिए. इस पम्प को चालू करने के लिए विधुतकरण करके चालू किया गया. हालांकि सासंद विनोद सोनकर ने यह दावा किया है कि नहरों में पानी छोड़ दिया गया है, लेकिन जिले की अभी कई नहरें हैं जिनमें काम चल रहा है...

200 करोड़ की परियोजना की तैयारी
कौशांबी जिले की नहरों के कायाकल्प के लिए 200 करोड़ की एक परियोजना तैयार की जा रही है. जल्दी इस परियोजना के तहत सभी नहरों को सही कर उनके टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.

कौशांबी जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा के मुताबिक नहरों की साफ-सफाई के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने खुद दो बार मौके पर पहुंचकर नहरों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया है और काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों की एक टीम लगाई. उनका लक्ष्य है कि 15 दिसंबर तक नहरों की हर टेल तक पानी पहुंचा दिया जाए.

विद्युतीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गये
प्रधानमंत्री ने नहरों में पानी पहुंचाने के लिए जोगापुर पम्प कैनाल में विद्युतीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये दिया गया है. यह पम्प कैनाल पिछली सरकारों के चलते चालू नहीं हो सकी थी. कौशांबी जिले की नहरों के लिए एक 200 करोड़ की परियोजना तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी.-विनोद सोनकर, सांसद

Intro:कौशांबी जिले में नहरों की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। इस खबर को दिखाए जाने के बाद शासन ने नहरों की साफ सफाई के लिए बजट अवमुक्त कर दिया है। शासन से बजट मिलते ही प्रशासन ने नहरो की साफ सफाई के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया है। प्रशासन का दावा है कि 15 दिसंबर तक लहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा। जिससे किसानों को सिंचाई की समस्याओं से न जूझना पड़े। बता दें कि ईटीवी भारत ने किसानों की सबसे बड़ी समस्या नहरों में पानी न होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नहरों में पानी आने से करीब 45000 एकड़ जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा। जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।


Body:कौशांबी जिले में खेतों की सिंचाई के लिए नहरों का पूरा जाल बिछा हुआ है। पर इसमें पानी न होने से किसानों को सिंचाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया तो शासन हरकत में आ गया और शासन से नहरो की साफ सफाई के लिए धन को अवमुक्त कर दिया गया। शासन से धन अवमुक्त होते ही रामगंगा निचली नहर और किशुनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली नहरों पर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। किशनपुर किशनपुर पंप कैनाल की नहर 264 किलोमीटर और निचली रामगंगा नहर 178 किलोमीटर में फैली हुई है। इन दोनों नहरों में पानी आने से करीब 45हजार एकड़ जमीन को सिंचाई मिल सकेगी।वही कौशाम्बी जिले से संचालित होने वाली जोगापुर पम्प को चालु करने कर लिए शासन ने 5 करोड़ रुपये दिए है इस पम्प को चालू करने के लिए विधुतकरण करके चालू किया गया है। कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर का दावा है कि नहरों में पानी छोड़ दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की कौशांबी जिले की नहरों के कायाकल्प के लिए 200 करोड़ की एक परियोजना तैयार की जा रही है। जल्दी इस परियोजना के तहत सभी नहरों को सही कर कर उनके टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।


Conclusion:कौशांबी जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा के मुताबिक नहरो की साफ सफाई के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं दो बार मौके पर पहुंचकर नहरो की साफ-सफाई का निरीक्षण किया है और काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों की एक टीम लगाई गई है। उनका लक्ष्य है कि 15 दिसंबर तक नहरों की हर टेल तक पानी पहुंचा दिया जाए।

बाइट-- मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी कौशाम्बी

कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर के मुताबिक प्रधानमंत्री ने नहरों में पानी पहुंचाने के लिए जोगापुर पम्प कैनाल में विधुतीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये दिया गया है। यह पम्प कैनाल पिछली सरकारो के चलते चालू नही हो सका था। साथ ही उन्होंने बताया कि कौशाम्बी जिले की नहरों के लिए एक 200 करोड़ की परियोजना तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी।

बाइट-- विनोद सोनकर सांसद कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.