ETV Bharat / state

जुलाई में सरकार को मिला 15 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व, इन मदों में ये रही स्थिति - मासिक राजस्व समीक्षा

उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मासिक राजस्व समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के कामकाज की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:10 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के जुलाई महीने में कुल 15 हजार 418.34 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13 हजार 974.82 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार जुलाई 2022 के तुलना में जुलाई 2023 में प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदो में 1443.52 करोड़ अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'प्रदेश के मुख्य कर राजस्व वाले मद जीएसटी एवं वैट में माह जुलाई 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 12 हजार 484.86 करोड़ के सापेक्ष 8785.54 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 70.4 प्रतिशत है. इस प्रकार जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत जुलाई 2022 की तुलना में जुलाई 2023 में 1206.32 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में कुल 6107.25 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई, 2022 में प्राप्ति 5043.90 करोड़ थी. वैट के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में 2678.29 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल जुलाई में 2535.32 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी.'


वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'आबकारी मद के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में कुल 3423.98 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल जुलाई प्राप्ति 3260.84 करोड़ रुपए थी. उन्होंने बताया कि आबकारी मद के अंतर्गत जुलाई 2023 में निर्धारित लक्ष्य 4600 करोड़ के सापेक्ष 3423.98 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो 74.4 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत जुलाई, 2023 की राजस्व प्राप्ति 2225 करोड़ है, जबकि पिछले साल जुलाई में प्राप्ति 2285.42 करोड़ रुपए थी.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'परिवहन के अन्तर्गत जुलाई 2023 की राजस्व प्राप्ति 775.98 करोड़ है, जबकि पिछले साल जुलाई 694.74 करोड़ थी. उन्होंने बताया कि मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत माह जुलाई 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 21 हजार 339.78 करोड़ के सापेक्ष 15 हजार 210.50 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 71.3 प्रतिशत है. इस प्रकार मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत प्राप्ति जुलाई 2022 की तुलना में माह जुलाई 2023 में 1390.28 करोड़ अधिक है. उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में प्राप्ति 207.84 करोड़ है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में 154.60 करोड़ रुपए प्राप्ति थी.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जुलाई 2023 तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 84 हजार 224.35 करोड़ के सापेक्ष 61 हजार 257.54 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो जुलाई 2023 तक निर्धारित लक्ष्य का 72.7 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जीएसटी के अंतर्गत 36 हजार 622.91 करोड़ राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 24 हजार 751.96 करोड़ एवं वैट के अंतर्गत 12 हजार 892.64 करोड़ के सापेक्ष 9134.77 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है. इसी प्रकार आबकारी मद के अंतर्गत जुलाई, 2023 तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 17 हजार 800 करोड़ के सापेक्ष 13 हजार 992.71 करोड़ प्राप्त हुए हैं. स्टांप तथा निबंधन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 10374.90 करोड़ के सापेक्ष 8801.80 करोड़ एवं परिवहन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 4050.52 करोड़ के सापेक्ष 3235.81 करोड़ की प्राप्ति हुई है.'

यह भी पढ़ें : तोशाखाना मामले में इमरान खान गिरफ्तार, 3 साल की सजा, अयोग्य करार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के जुलाई महीने में कुल 15 हजार 418.34 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13 हजार 974.82 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार जुलाई 2022 के तुलना में जुलाई 2023 में प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदो में 1443.52 करोड़ अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'प्रदेश के मुख्य कर राजस्व वाले मद जीएसटी एवं वैट में माह जुलाई 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 12 हजार 484.86 करोड़ के सापेक्ष 8785.54 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 70.4 प्रतिशत है. इस प्रकार जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत जुलाई 2022 की तुलना में जुलाई 2023 में 1206.32 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में कुल 6107.25 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई, 2022 में प्राप्ति 5043.90 करोड़ थी. वैट के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में 2678.29 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल जुलाई में 2535.32 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी.'


वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'आबकारी मद के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में कुल 3423.98 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले साल जुलाई प्राप्ति 3260.84 करोड़ रुपए थी. उन्होंने बताया कि आबकारी मद के अंतर्गत जुलाई 2023 में निर्धारित लक्ष्य 4600 करोड़ के सापेक्ष 3423.98 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो 74.4 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत जुलाई, 2023 की राजस्व प्राप्ति 2225 करोड़ है, जबकि पिछले साल जुलाई में प्राप्ति 2285.42 करोड़ रुपए थी.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'परिवहन के अन्तर्गत जुलाई 2023 की राजस्व प्राप्ति 775.98 करोड़ है, जबकि पिछले साल जुलाई 694.74 करोड़ थी. उन्होंने बताया कि मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत माह जुलाई 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 21 हजार 339.78 करोड़ के सापेक्ष 15 हजार 210.50 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 71.3 प्रतिशत है. इस प्रकार मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत प्राप्ति जुलाई 2022 की तुलना में माह जुलाई 2023 में 1390.28 करोड़ अधिक है. उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत जुलाई, 2023 में प्राप्ति 207.84 करोड़ है, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में 154.60 करोड़ रुपए प्राप्ति थी.'


वित्त मंत्री ने बताया कि 'मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जुलाई 2023 तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 84 हजार 224.35 करोड़ के सापेक्ष 61 हजार 257.54 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो जुलाई 2023 तक निर्धारित लक्ष्य का 72.7 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जीएसटी के अंतर्गत 36 हजार 622.91 करोड़ राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 24 हजार 751.96 करोड़ एवं वैट के अंतर्गत 12 हजार 892.64 करोड़ के सापेक्ष 9134.77 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है. इसी प्रकार आबकारी मद के अंतर्गत जुलाई, 2023 तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 17 हजार 800 करोड़ के सापेक्ष 13 हजार 992.71 करोड़ प्राप्त हुए हैं. स्टांप तथा निबंधन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 10374.90 करोड़ के सापेक्ष 8801.80 करोड़ एवं परिवहन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 4050.52 करोड़ के सापेक्ष 3235.81 करोड़ की प्राप्ति हुई है.'

यह भी पढ़ें : तोशाखाना मामले में इमरान खान गिरफ्तार, 3 साल की सजा, अयोग्य करार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.