ETV Bharat / state

मंडप छोड़ दुल्हन ने मंदिर में प्रेमी संग की शादी, फिर पुलिस में मांगी सुरक्षा, कहा-पिता मार देंगे - UP News

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में युवती की गुरुवार को अरेंज मैरिज तय थी. लेकिन, युवती सुबह ही घर से भाग गई और मंदिर में जाकर उसने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए. इससे युवती के पिता नाराज हुए तो जानिए युवती और उसके प्रेमी ने क्या किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 12:46 PM IST

युवती के मंदिर में शादी करने का वीडियो.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस दिन युवती की शादी तय थी, सारे इंतजाम हो गए थे, घर पर मंडप सज गया था, उसी दिन युवती घर से भाग गई और मंदिर में अपने प्रेमी के साथ हिन्दू रीत-रिवाज से शादी कर ली. मंदिर में पुजारी ने विवाह की रस्में कराईं. शादी होने के बाद युवती प्रेमी को लेकर करारी थाने पहुंची और कहा, हमने शादी कर ली है. इससे मेरे पिता नाराज हैं. उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है, लिहाजा पुलिस उनकी जानमाल की सुरक्षा करे.

घटना करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां की रहने वाली युवती ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने मिलने जुलने पर रोक लगा दी. हमारे पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. वह मेरी शादी जबरन किसी और लड़के से कराना चाह रहे थे.

घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. गुरुवार 07 दिसंबर का दिन तय हुआ था. लेकिन, वह दूसरे लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी. इसके बाद भी घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे. तभी भोर पहर वह घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची और एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. मंदिर में सात फेरे लेने के बाद वह अपने प्रेमी को साथ लेकर थाने आ गई. युवती ने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए जान को खतरा बताया है.

जानकारी पर लड़की और दूल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शान्त करा दिया. सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी की है. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों थाना करारी क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों एक ही जाति के हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं, बालिग भी हैं.

जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि लडकी की आज कहीं और शादी थी. लेकिन, उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली. इसको लेकर लड़की के पिता की कुछ नाराजगी थी. दोनों पक्ष को पुलिस के द्वारा समझाया गया है. कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर सतर्क दृष्टि रखें और आवश्यक कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ेंः काशी में सामूहिक आत्महत्या; अंधविश्वास में एक और परिवार खत्म! दिल्ली में 11 की हुई थी मौत

युवती के मंदिर में शादी करने का वीडियो.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस दिन युवती की शादी तय थी, सारे इंतजाम हो गए थे, घर पर मंडप सज गया था, उसी दिन युवती घर से भाग गई और मंदिर में अपने प्रेमी के साथ हिन्दू रीत-रिवाज से शादी कर ली. मंदिर में पुजारी ने विवाह की रस्में कराईं. शादी होने के बाद युवती प्रेमी को लेकर करारी थाने पहुंची और कहा, हमने शादी कर ली है. इससे मेरे पिता नाराज हैं. उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है, लिहाजा पुलिस उनकी जानमाल की सुरक्षा करे.

घटना करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां की रहने वाली युवती ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने मिलने जुलने पर रोक लगा दी. हमारे पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. वह मेरी शादी जबरन किसी और लड़के से कराना चाह रहे थे.

घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. गुरुवार 07 दिसंबर का दिन तय हुआ था. लेकिन, वह दूसरे लड़के से शादी नहीं करना चाहती थी. इसके बाद भी घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे. तभी भोर पहर वह घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंची और एक मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली. मंदिर में सात फेरे लेने के बाद वह अपने प्रेमी को साथ लेकर थाने आ गई. युवती ने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए जान को खतरा बताया है.

जानकारी पर लड़की और दूल्हा पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. लेकिन पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शान्त करा दिया. सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमे एक प्रेमी युगल ने मंदिर में शादी की है. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों थाना करारी क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों एक ही जाति के हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं, बालिग भी हैं.

जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि लडकी की आज कहीं और शादी थी. लेकिन, उसने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली. इसको लेकर लड़की के पिता की कुछ नाराजगी थी. दोनों पक्ष को पुलिस के द्वारा समझाया गया है. कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर सतर्क दृष्टि रखें और आवश्यक कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ेंः काशी में सामूहिक आत्महत्या; अंधविश्वास में एक और परिवार खत्म! दिल्ली में 11 की हुई थी मौत

Last Updated : Dec 8, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.