कौशांबी: मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से गंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा प्रदेश के गंगा तटीय कई जिलों से होकर गुजरेगी. इसी क्रम में गंगा यात्रा गुरुवार को प्रयागराज से शुरू होकर कौशांबी जिले पहुंचेगी, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं गंगा यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं जिले के कड़ा गंगा घाट पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जनसभा को करेंगे संबोधित
गंगा तटीय गांवों में यात्रा को लेकर जगह-जगह रंगोली फूल माला आदि लेकर लोग स्वागत करने को बेताब हैं. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एक जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा को प्रतापगढ़ के लिए रवाना करेंगे. इस गंगा यात्रा को लेकर बच्चों ने भी एक रैली निकाली है. इसके लिए बाकायदा जनसभा स्थल के पास गंगा की बालू से कलाकारों ने एक अनोखी प्रदर्शनी बनाई है.
प्रयागराज से गुरुवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा को अन्य जनपदों के लिए रवाना किया है. वहीं जिला प्रशासन गंगा यात्रा को लेकर काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गंगा यात्रा को लेकर कौशांबी पहुंचेंगे, जहां वह कड़ा गंगा घाट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
गंगा यात्रा का पूरामुक्ति मूरतगंज, कसिया, सैनी और अन्य कई जगहों पर स्वागत किया जाएगा. कड़ा में जनसभा के बाद कालाकांकर होते हुए गंगा यात्रा प्रतापगढ़ के लिए रवाना होगी. गंगा यात्रा को लेकर बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने का उपदेश दिया.