कौशांबी: जिले में खाद्य विभाग फूड इंस्पेक्टर ने एक दूध डेयरी दुकानदार से रिश्वत ली. पैसे लेने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार का कहना है कि अफसर ने उसे डरा धमका कर रिश्वत के तौर पर 7000 रुपये मांगे थे. डीएम ने रिश्वत लेने के मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है. बिगहरा गांव के रहने वाला बबलू यादव सराय अकिल कस्बे में दूध डेयरी चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. सोमवार को भी वह अपनी डेयरी पर बैठा हुआ था, तभी वहां खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर नितिन साहू पहुंचे और दूध का सैम्पल लेकर जांच करने लगे. दुकानदार बबलू का आरोप है कि दूध में कोई भी कमी नहीं निकली. इसके बाद भी फूड इंस्पेक्टर उसके खिलाफ लिखा पड़ी करने की बात कहकर रिश्वत के तौर पर पैसे मांगने लगा.
बबलू ने जब पैसे देने से इनकार किया तो इंस्पेक्टर उसे जेल भेजने की धमकी देने लगा. इसके बाद डरे सहमे बबलू ने फूड इंस्पेक्टर नितिन साहू को रिश्वत के तौर पर 7000 रुपये दिए. पैसे लेने के बाद फूड इंस्पेक्टर वहां से चला गया. रिश्वत के पैसे लेते समय फूड इंस्पेक्टर इतना मशगूल था कि उसे दुकान में लगा सीसीटीवी का भी डर नहीं रहा. दुकानदार से रिश्वत लेने का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके आधार पर दुकानदार ने रिश्वत लेने की शिकायत आलाधिकारियों से की.
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत लेने की जानकारी उन्हें मिली है. वह इस पूरे मामले और वीडियो की जांच करेंगे. जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सगाई के मंडप में पहुंचने से पहले दूल्हा गायब, लड़की पक्ष के पैरों तले खिसकी जमीन