ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे, विस्फोट होने से कई मकान क्षतिग्रस्त - कौशांबी में फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट

कौशांबी में शुक्रवार रात में एक फैक्ट्री में भीषण आग (Fire in Factory in Kaushambi) लगने से दो बच्चे झुलस (Two Children Burnt in Kaushambi) गए. यहीं नहीं कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:37 AM IST

कौशांबी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कौशांबी: पिपरी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण वहां रखे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. विस्फोट से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में दो बच्चे झुलस गए. उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि यह अवैध फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी.

पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मनौरी बाजार नई बस्ती में सतीश केसरवानी का मकान है. बताया जा रहा है कि हिमांशु केसरवानी ने मकान को किराए पर ले रखा है. इसमें हिमांशु प्लाईवुड के गोदाम के अलावा बूंदी बनाने की फैक्ट्री भी चलाता है. रिहायशी इलाके में मौजूद फैक्ट्री में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने के कारण फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडरों में तेज धमाकों के साथ विस्फोट होने लगा.

विस्फोट से अगल-बगल के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. दो चार पहिया गाड़ियां भी आग की चपेट में आने से जल गईं. दो मासूम बच्चे इस हादसे में झुलस गए. तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इसकी जानकारी पुलिस व अग्निशमन दल को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे बच्चों को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अग्निशमन दल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाने के मनौरी कस्बा में पीछे की तरफ नई बस्ती में एक प्लाईवुड का गोदाम है. यहां ब्लास्ट हुआ. जब जानकारी की गई तो पता चला कि यहां बूंदी का कारखाना भी चल रहा था. इसमें कई सिलेंडर रखे हुए थे. घी और तेल भी यहां रखा हुआ था. इस कारण यह ब्लास्ट हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट में एक बगल का घर और एक सामने का घर डैमेज हुआ है. पूरे घटनाक्रम में दो लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर सीएनजी की गाड़ियां थीं, जो डैमेज हुई हैं. एक गाड़ी बाहर खड़ी थी, वो भी जल गई है. दो बच्चों को सामान्य चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें: छह साल की बेटी ने दी गवाही, मां के हत्या करने वाले पिता-चाचा को उम्रकैद

यह भी पढ़ें: बलिया में शर्मनाक घटना : पिता ने अपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कौशांबी: पिपरी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग के कारण वहां रखे सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. विस्फोट से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में दो बच्चे झुलस गए. उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि यह अवैध फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी.

पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मनौरी बाजार नई बस्ती में सतीश केसरवानी का मकान है. बताया जा रहा है कि हिमांशु केसरवानी ने मकान को किराए पर ले रखा है. इसमें हिमांशु प्लाईवुड के गोदाम के अलावा बूंदी बनाने की फैक्ट्री भी चलाता है. रिहायशी इलाके में मौजूद फैक्ट्री में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने के कारण फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडरों में तेज धमाकों के साथ विस्फोट होने लगा.

विस्फोट से अगल-बगल के दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. दो चार पहिया गाड़ियां भी आग की चपेट में आने से जल गईं. दो मासूम बच्चे इस हादसे में झुलस गए. तेज धमाकों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इसकी जानकारी पुलिस व अग्निशमन दल को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे बच्चों को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अग्निशमन दल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाने के मनौरी कस्बा में पीछे की तरफ नई बस्ती में एक प्लाईवुड का गोदाम है. यहां ब्लास्ट हुआ. जब जानकारी की गई तो पता चला कि यहां बूंदी का कारखाना भी चल रहा था. इसमें कई सिलेंडर रखे हुए थे. घी और तेल भी यहां रखा हुआ था. इस कारण यह ब्लास्ट हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट में एक बगल का घर और एक सामने का घर डैमेज हुआ है. पूरे घटनाक्रम में दो लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर सीएनजी की गाड़ियां थीं, जो डैमेज हुई हैं. एक गाड़ी बाहर खड़ी थी, वो भी जल गई है. दो बच्चों को सामान्य चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें: छह साल की बेटी ने दी गवाही, मां के हत्या करने वाले पिता-चाचा को उम्रकैद

यह भी पढ़ें: बलिया में शर्मनाक घटना : पिता ने अपनी ही बेटी के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.