कौशांबी: जिले के मंझनपुर स्थित महिला थाने में महिला होमगार्ड ने एक दारोगा पर बदसलूकी करने का बेहद संगीन आरोप लगाया है. इस मामले में महिला होमगार्ड ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की है. महिला होमगार्ड ने दारोगा के साथ महिला कांस्टेबल पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. वहीं दारोगा के इस व्यवहार के बाद से महिला होमगार्डो में रोष व्याप्त है.
पूरा मामला मंझनपुर स्थित महिला थाने का है. महिला थाने में कलावती नाम की एक महिला होमगार्ड की तैनाती है. महिला होमगार्ड कलावती के अनुसार बारिश के कारण वह ड्यूटी पर 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंची, लेकिन कंचन लता नाम की महिला सिपाही ने रजिस्टर पर उसके नाम के आगे जबरन 12:30 बजे पहले से लिख रखा था, इस पर कलावती ने सही समय डालने की बात कही और विरोध किया. इसे लेकर कलावती और कंचन में विवाद हो गया.
आरोप है कि कंचन के कहने पर दारोगा रमज़ान अली ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए धक्के मारकर थाना परिसर के बाहर कर दिया. इतना ही नहीं रमजान ने महिला होमगार्ड को गालियां देते हुए अभद्रता की. अपमानित होने के बाद महिला होमगार्ड पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसपी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.