ETV Bharat / state

कौशांबीः मामूली विवाद में पिता ने दौड़ा-दौड़कर बेटे को सीने में मारी गोली - Father son dispute in Fatehpur Sahavpur village

कौशांबी में मामूली विवाद के चलते एक पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी. सीने में गोली लगने की वजह से अस्पताल में बेटे ने दम तोड़ दिया.

पिता ने बेटे को मारी गोली
पिता ने बेटे को मारी गोली
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:13 PM IST

कौशांबी: जनपद में एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने मामूली विवाद में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुन परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता ने बेटे को मारी गोली.
पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव के रहने वाले बृजेंद्र सिंह उर्फ शेरवानी मेहनत मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि बृजेन्द्र का मोबाइल को लेकर मंगलवार की दोपहर पिता शिवनारायण पटेल से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शिवनारायण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे बृजेन्द्र के ऊपर फायर कर दिया, लेकिन निशाना चूक गया. जिसके बाद जैसे-तैसे बृजेन्द्र जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ भागा तो पिता भी उसके पीछे बंदूक लेकर दौड़ा पड़ा. थोड़ी दूर जाने के बाद शिवनारायण ने बेटे बृजेन्द्र के सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से बृजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि आरोपी शिव नारायण सिंह की बेटी की भी सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसके चलते गांव में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. मृतका की मां ने बताया कि बेटी की मौत बीमारी की वजह से हुई है. एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जनपद में एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने मामूली विवाद में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुन परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता ने बेटे को मारी गोली.
पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव के रहने वाले बृजेंद्र सिंह उर्फ शेरवानी मेहनत मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि बृजेन्द्र का मोबाइल को लेकर मंगलवार की दोपहर पिता शिवनारायण पटेल से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शिवनारायण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे बृजेन्द्र के ऊपर फायर कर दिया, लेकिन निशाना चूक गया. जिसके बाद जैसे-तैसे बृजेन्द्र जान बचाने के लिए घर से बाहर की तरफ भागा तो पिता भी उसके पीछे बंदूक लेकर दौड़ा पड़ा. थोड़ी दूर जाने के बाद शिवनारायण ने बेटे बृजेन्द्र के सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से बृजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि आरोपी शिव नारायण सिंह की बेटी की भी सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसके चलते गांव में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. मृतका की मां ने बताया कि बेटी की मौत बीमारी की वजह से हुई है. एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.