ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद मारपीट और हंगामा, तीन हिरासत में - मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के कौशांबी में शनिवार रात जिला अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर नाराजगी जाहिर की. मौके पर पहुंचे एसडीएम के काफी समझाने के बाद कर्मचारियों ने फिर से कामकाज शुरू किया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

तीन हिरासत में
तीन हिरासत में
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:13 AM IST

कौशांबी: जिला अस्पताल में मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. प्रतिदिन मौतें हो रही हैं और लोग डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं. कौशांबी में भी शनिवार को जिला अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. यहां तीमारदार और अस्पताल कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

स्टाफ कर्मचारियों ने कामकाज बंद किया.

क्या है पूरा मामला

मामला मंझनपुर कोतवाली स्थित जिला अस्पताल का है. कोखराज थाना क्षेत्र के पांडे मऊ निवासी नारायण मिश्रा सुलतानपुर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी सुषमा मिश्रा की तबियत खराब हुई तो वह छुट्टी लेकर घर वापस आए थे. तीन दिन पहले पत्नी का पल्स और ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेटे ने वार्ड ब्वॉय को बुलाया, जिस पर दोनों के बीच झड़प हो गई. इसी बीच देर शाम इलाज के दौरान सुषमा की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : सरदार कोविड अस्पताल में हंगामा, परिजन बोले- कुछ ठीक नहीं चल रहा यहां

मौत के बाद मामला इतना बढ़ गया कि परिजनों और स्टाफ कर्मचारियों के बीच मारपीट होने लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया. इसकी सूचना एसडीएम मंझनपुर राजेश चंद्रा को दी गई. जिला अस्पताल पहुंचे राजेश चंद्रा ने कर्मचारियों से बातचीत कर मामले को सुलझाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज शुरू किया. हालांकि एसडीएम ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

मृतक महिला के पति प्रेम नारायण मिश्रा के मुताबिक, देर शाम जब पत्नी का पल्स और बीपी डाउन होने लगा तो बेटे ने स्टाफ को बुलाया. तभी अस्पताल के कर्मचारी हंगामा करने लगे. दूसरी ओर अस्पताल के कर्मचारियों ने किसी के साथ भी मारपीट की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि कर्मचारियों की तरफ से दी जाने वाली तहरीर के आधार पर ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: जिला अस्पताल में मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. प्रतिदिन मौतें हो रही हैं और लोग डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं. कौशांबी में भी शनिवार को जिला अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. यहां तीमारदार और अस्पताल कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

स्टाफ कर्मचारियों ने कामकाज बंद किया.

क्या है पूरा मामला

मामला मंझनपुर कोतवाली स्थित जिला अस्पताल का है. कोखराज थाना क्षेत्र के पांडे मऊ निवासी नारायण मिश्रा सुलतानपुर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी सुषमा मिश्रा की तबियत खराब हुई तो वह छुट्टी लेकर घर वापस आए थे. तीन दिन पहले पत्नी का पल्स और ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बेटे ने वार्ड ब्वॉय को बुलाया, जिस पर दोनों के बीच झड़प हो गई. इसी बीच देर शाम इलाज के दौरान सुषमा की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : सरदार कोविड अस्पताल में हंगामा, परिजन बोले- कुछ ठीक नहीं चल रहा यहां

मौत के बाद मामला इतना बढ़ गया कि परिजनों और स्टाफ कर्मचारियों के बीच मारपीट होने लगी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया. इसकी सूचना एसडीएम मंझनपुर राजेश चंद्रा को दी गई. जिला अस्पताल पहुंचे राजेश चंद्रा ने कर्मचारियों से बातचीत कर मामले को सुलझाया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ही अस्पताल के कर्मचारियों ने कामकाज शुरू किया. हालांकि एसडीएम ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

मृतक महिला के पति प्रेम नारायण मिश्रा के मुताबिक, देर शाम जब पत्नी का पल्स और बीपी डाउन होने लगा तो बेटे ने स्टाफ को बुलाया. तभी अस्पताल के कर्मचारी हंगामा करने लगे. दूसरी ओर अस्पताल के कर्मचारियों ने किसी के साथ भी मारपीट की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि कर्मचारियों की तरफ से दी जाने वाली तहरीर के आधार पर ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.