कौशांबी: बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम मनीष वर्मा ने शनिवार शाम जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को उचित चिकित्सा व्यवस्था एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति के दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने मरीजों के साथ अलाव और ठंड की तैयारियों का भी जायजा लिया.
जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम मनीष वर्मा ने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया. डीएम ने अधिकारियों को रात में भ्रमण करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में ठंड का कहर जारी
- शनिवार शाम डीएम मनीष वर्मा दल बल के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे.
- इस दौरान डीएम ने इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया.
- डीएम ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को ठंड के मौसम में उचित चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
- डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- डीएम मनीष वर्मा ने हिदायत दी कि मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए.
- जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया.
- वहां उन्होंने ठंड में रात को ठहरने वाले लोगों का हालचाल लिया और उन्हें कंबल वितरित किया.
- डीएम ने मौके पर मिले अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड में ठिठुर रहे लोगों को हर हाल में उचित राहत प्रदान की जाए.
- डीएम ने कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.