कोशाम्बी: लोकसभा चुनाव के रण में भाजपा ने 2014 की जीत को दोहराने के लिए विजय संकल्प यात्रा शुरू की है. विजय संकल्प सभा को संबोधित करने कौशाम्बी पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस का बिना नाम लिए कहा कि आप वोट चाहे जिसको दोगे लेकिन जाएगा आतंकवादियों को, क्योंकि एक तरफ आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले लोग हैं वहीं, दूसरीतरफ आतंकवादियों को सत्यानाश करने वाले लोग हैं.
सूबे में पिछले चुनावों में मजबूत स्थिति को दोबारा पाने के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. जनपद के मंझनपुर कसबे में हुई विजय संकल्प सभा में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि आप चाहे जिसको वोट दोगे, वह आतंकवादियों को जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ उनका सत्यानाश और राम नाम सत्य करने वाले लोग हैं. अब यह आपको तय करना है कि आप वोट किसको देंगे.