कौशांबी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दीपावली मनाने के लिए 24 अक्टूबर को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचेंगे. जहां वह 21 साल बाद अपनी मां के साथ पैतृक आवास में दीपावली मनाएंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रोटोकॉल जारी होते हुए अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. वह सोमवार 1:20 पर कौशांबी जिला पहुंचेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम के साथ दीपावली मनाने के लिए कार्यकर्ता भी उत्साहित दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में संकट से जूझ रहा कुम्हार: चाइनीज झालरों ने ली मिट्टी के दीपक की जगह