कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. इससे नाराज पत्रकार धरना प्रदर्शन में बैठ गए. पत्रकारों के धरना प्रदर्शन किए जाने की खबर जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिली वह मौके पर पहुंचे और पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गए. बाद में डिप्टी सीएम पत्रकारों को समझाबुझाकर धरना खत्म कराया.
इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, गैर राजनीतिक दलों का BJP पर दोष लगाना फैशन
पत्रकारों के धरना प्रदर्शन में बैठे जाने की खबर जैसे ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हुई वह बाहर बाहर आ गए. इस दौरान वह स्वयं पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गए और उन्हें मनाने लगे. डिप्टी सीएम केशव ने पत्रकारों के साथ धरने पर बैठकर उनका धरना समाप्त कराया और दोषी जेई के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर कार्यक्रम का कवरेज किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद सिपाह गांव पहुंचे और पौधा रोपण किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप