कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले में आयोजित 'मेरी बेटी मेरा, स्वाभिमान' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा-बसपा सरकार का मतलब भ्रष्टाचार से है. उन्होंने रामपुर का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम
- कौशांबी जिले के चायल विधायक संजय गुप्ता ने अपने जन्मदिन के दिन 'मेरी बेटी, मेरा स्वाभिमान' कार्यक्रम का आयोजन किया था.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करने पहुंचे.
- कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने जिले में कुछ महीने पहले क्षतिग्रस्त हुए रोही एवर ब्रिज का जिक्र किया.
- उन्होंने कहा कि रोही ओवरब्रिज का निर्माण सपा शासनकाल में हुआ था.
पढ़ें- कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान में बन जाती है हेडिंग: साध्वी निरंजन ज्योति
रोही ब्रिज चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट
- जांच में रोही ओवर ब्रिज के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण गुणवत्ता विहीन बताया गया था.
- इस कारण से 2 साल के अंदर ही उसका एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया.
- उन्होंने कहा कि इसके मरम्मत और जांच के आदेश दिए थे.
- इसमें अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है.