ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने कौशाम्बी को दी 5 अरब से ज्यादा की सौगात - kaushambi news hindi

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने गृह जनपद कौशाम्बी को 5 अरब से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी. डिप्टी सीएम ने इस दौरान विपक्षियों पर भी जनकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशांबी दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशांबी दौरा
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:50 PM IST

कौशाम्बी : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की तीनों विधानसभाओं में 5 अरब से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें कौशाम्बी-चित्रकूट को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल, तीन रेलवे ओवरब्रिज और 163 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश प्रदेश के युवा इतने समझदार हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. विपक्ष जातिवाद और गुंडागर्दी का रास्ता अपनाएगा हम विकासवाद का रास्ता अपनाएंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले चायल विधानसभा के सैयद सरावां पहुंचे. वहां आयोजित समारोह में उन्होंने कुल 110 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पंण किया. यहां उन्होंने 60.28 करोड़ की लागत से बनने वाले सैयद सरावां में रेलवे ओवरब्रिज, 1.87 करोड़ की लागत से मनौरी फ्लाईओवर पर व्यू कटर और 47.45 करोड़ की 97 सड़कों का लोकार्पंण और शिलान्यास शामिल हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम मंझनपुर विधानसभा के गढ़वा गांव पहुंचे. जहां आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री ने 147 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 117 करोड़ की लागत से गढ़वा से चित्रकूट जनपद को जोड़ने वाले यमुना नदी पर स्थायी पुल का शिलान्यास, 30 करोड़ की लागत वाली दो सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है. इसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने गृह नगर सिराथू विधानसभा के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पहुंचें. यहां उन्होंने सिराथू विधानसभा में 185 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. जिसमें 60 करोड़ की लागत से सुजातपुर रेलवे ओवरब्रिज और इतनी ही लागत से धुमाई (अथसराय) में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास तथा 89.71 करोड़ की 66 सड़कों का लोकार्पण, शिलान्यास शामिल है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशांबी दौरा

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने की 'बाल सेवा योजना' की शुरुआत, अनाथ बच्चों के खाते में पहुंची 12 हजार रुपये की पहली किस्त

कौशांबी के गढ़वा गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कौशांबी चित्रकूट को जोड़ने के लिए बनने वाले यमुना पुल का शिलान्यास किया गया. इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद से एक ओर जहां कौशांबी चित्रकूट मार्ग की दूरियां कम हो जाएंगी. वही इससे कौशांबी, सरायअकिल समेत अन्य कई आसपास के इलाकों के व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बोला कि हमारे देश और प्रदेश के युवा काफी समझदार हैं. वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वह गुंडागर्दी जातिवाद का रास्ता बनाएंगे और हम गरीब कल्याण किसानों का उत्थान, बेरोजगारों को रोजगार का रास्ता अपनाएंगे.

कौशाम्बी : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की तीनों विधानसभाओं में 5 अरब से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें कौशाम्बी-चित्रकूट को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल, तीन रेलवे ओवरब्रिज और 163 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश प्रदेश के युवा इतने समझदार हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. विपक्ष जातिवाद और गुंडागर्दी का रास्ता अपनाएगा हम विकासवाद का रास्ता अपनाएंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले चायल विधानसभा के सैयद सरावां पहुंचे. वहां आयोजित समारोह में उन्होंने कुल 110 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पंण किया. यहां उन्होंने 60.28 करोड़ की लागत से बनने वाले सैयद सरावां में रेलवे ओवरब्रिज, 1.87 करोड़ की लागत से मनौरी फ्लाईओवर पर व्यू कटर और 47.45 करोड़ की 97 सड़कों का लोकार्पंण और शिलान्यास शामिल हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम मंझनपुर विधानसभा के गढ़वा गांव पहुंचे. जहां आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री ने 147 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 117 करोड़ की लागत से गढ़वा से चित्रकूट जनपद को जोड़ने वाले यमुना नदी पर स्थायी पुल का शिलान्यास, 30 करोड़ की लागत वाली दो सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है. इसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने गृह नगर सिराथू विधानसभा के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पहुंचें. यहां उन्होंने सिराथू विधानसभा में 185 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. जिसमें 60 करोड़ की लागत से सुजातपुर रेलवे ओवरब्रिज और इतनी ही लागत से धुमाई (अथसराय) में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास तथा 89.71 करोड़ की 66 सड़कों का लोकार्पण, शिलान्यास शामिल है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कौशांबी दौरा

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने की 'बाल सेवा योजना' की शुरुआत, अनाथ बच्चों के खाते में पहुंची 12 हजार रुपये की पहली किस्त

कौशांबी के गढ़वा गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा कौशांबी चित्रकूट को जोड़ने के लिए बनने वाले यमुना पुल का शिलान्यास किया गया. इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद से एक ओर जहां कौशांबी चित्रकूट मार्ग की दूरियां कम हो जाएंगी. वही इससे कौशांबी, सरायअकिल समेत अन्य कई आसपास के इलाकों के व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए बोला कि हमारे देश और प्रदेश के युवा काफी समझदार हैं. वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वह गुंडागर्दी जातिवाद का रास्ता बनाएंगे और हम गरीब कल्याण किसानों का उत्थान, बेरोजगारों को रोजगार का रास्ता अपनाएंगे.

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.